Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
10 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 3,960.59 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,958.40 करोड़ रुपए की खरीदारी की
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16157 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16073 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 16364 फिर 16,488 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है
कल यानी 10 मई के कारोबार में बाजार आखिरी कारोबारी घंटे में अपनी सारी बढ़त गवांते हुए लगातार तीसरे दिन लाल निशान में बंद हुआ। मेटल और टेक्नोलॉजी शेयरों के साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बाजार सेंटीमेंट पर अपना असर दिखाया। कमजोर एशियाई बाजारों और रुपए की कमजोरी में बाजार सेंटीमेंट को चोट पहुंचाई।
कल के कारोबार में BSE Sensex 106 अंक गिरकर 54,365 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 62 अंकों की गिरावट के साथ 16,240 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल छोटे आकार का बियरिश कैंडल बनाया जो डेली चार्ट पर इनवर्टेड हैमर जैसे पैटर्न फार्मेशन से मिलता जुलता है।
HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि डेली चार्ट पर कल लॉन्ग अपर शैडो के साथ एक छोटे आकार का निगेटिव कैंडल बनता दिखा। टेक्निकली ये पैटर्न मार्केट में कमजोरी का संकेत है। इस कमजोरी की वजह से ही बाजार किसी अपसाइड बाउंस को संभाल नहीं पा रहा है। ये एक नकारात्मक संकेत है। इससे बाजार में आगे और कमजोरी आने की उम्मीद नजर आ रही है। अगर निफ्टी 16,140 के नीचे फिसलता है तो फिर ये हमें और कमजोरी दिखाता दिख सकता है। निफ्टी के लिए नीयर टर्म डाउन साइड टारगेट 15,700 का और ऊपर की तरफ 16,400-16,500 पर रजिस्टेंस दिख रहा है।
कल के कारोबार में दिग्गजों की तरह की छोटे-मझोले शेयर भी बिकवाली का शिकार हुए। निफ्टी मिड और स्मॉल कैप में करीब 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकडे दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16157 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16073 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 16364 फिर 16,488 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 34179 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 33875 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 34784 फिर 35085 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
17000 की स्ट्राइक पर 29.66 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो मई सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17500 पर सबसे ज्यादा 23.92 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 16500 की स्ट्राइक पर 18.73 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।
16500 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 2.78 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 16300 पर भी 2.74 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।
16700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 15600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।
पुट ऑप्शन डेटा
16000 की स्ट्राइक पर 44.39 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो मई सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 16500 पर सबसे ज्यादा 28 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 15500 की स्ट्राइक पर 24.75 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।
16300 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 3.79 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 16000 पर भी 3.57 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 15,800 पर 2.11 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।
16,500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 16,800 और फिर 16,700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।
इनमें Whirlpool of India, Infosys, TCS, Wipro और Tech Mahindra के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
FII और DII आंकड़े
10 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 3,960.59 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,958.40 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
11 मई को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
ग्लोबल संकेत बढ़ा रहे हैं टेंशन
ग्लोबल संकेत टेंशन बढ़ा रहे हैं। अमेरिका में महंगाई के आंकड़ों से पहले DOW FUTURES में दबाव देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY में करीब 70 अंको की गिरावट देखने को मिल रहा है। बाकी एशिया भी कमजोर दिख रहा है। कल अमेरिकी बाजार में मिलाजुला कारोबार रहा था। Dow गिरा लेकिन S&P और NASDAQ तेजी पर बंद हुए थे।
CIPLA ने पेश किए कमजोर नतीजे
सिप्ला ने चौथी तिमाही में अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए हैं। इस अवधि में मुनाफा करीब 10 फीसदी घटा है। रेवेन्यू में भी गिरावट देखने को मिली है। 7 तिमाहियों में सबसे कम मार्जिन देखने को मिला है।
MGL और गुजरात गैस के अच्छे नतीजे
चौथी तिमाही में गैस कंपनियों के नतीजे अच्छे रहे है। MGL का मुनाफा दोगुना हुआ है। मार्जिन में भी सुधार दिखा है। वहीं गुजरात गैस का प्रॉफिट 263 फीसदी बढ़कर 444 करोड़ पहुंचा है। कंपनी का मार्जिन तीन गुना से ज्यादा बढ़ा है।
आज आएंगे अदानी पोर्ट के नतीजे
अदानी पोर्ट के Q4 नतीजे आज आएंगे। कंपनी के मुनाफे में 21% और रेवेन्यू में 16% की बढ़त संभव है। मार्जिन में भी सुधार दिख सकता है।
टाटा मोटर्स आज लॉन्च करेगी Nexon EV Max
टाटा मोटर्स का एक और EV धमाका हुआ है। आज लॉन्च होगी कंपनी की Nexon EV Max जो एक बार चार्ज करने पर 300 किलोमीटर चलेगी।
आज से खुल रहे हैं 2 नए IPO
आज से दो नए IPO खुल रहे हैं। लॉजिस्टिक कंपनी DELHIVERY की 5235 करोड़ जुटाने की तैयारी है। इसका प्राइस बैंड 462-487 है। वहीं वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स का प्राइस बैंड 310-326 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
J&K BANK पर फोकस
CBI ने J&K BANK के मुंबई, श्रीनगर और जम्मू दफ्तर छापे मारे हैं। J&K Bank के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के ठिकानों पर छापेमारी हुई है। छापे में अहम दस्तावेज समेत बैंक खाते जब्त किए गए हैं। मुंबई के BKC में ऑफिस स्पेस खरीदने का मामला है।
फोकस में AUROBINDO PHARMA
कंपनी की Jedcherla इकाई को US FDA से 6 आपत्तियां मिली हैं। Jedcherla इकाई की जांच 2 से 10 मई के बीच हुई थी। कंपनी ने अपनी सफाई में कहा है कि US FDA की आपत्तियों पर सुधार जारी है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)