Credit Cards

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16168 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16095 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 16356 फिर 16472 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

अपडेटेड May 19, 2022 पर 8:12 AM
Story continues below Advertisement
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 33980और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 33797 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 34501 फिर 34839 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

पिछले दो कारोबारी दिनों की 3 फीसदी की रैली के बाद 18 मई को बाजार एक बार फिर वोलेटाइल हो गया और चुनिंदा बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज, टेक, पावर और इंफ्रा शेयरों में आई बिकवाली के कारण हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। Sensex 110 अंक गिरकर 54209 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty 19 अंकों की गिरावट के साथ 16240 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया।

GEPL Capital के मलय ठक्कर का कहना है कि 16400 के स्तर पर नकारे जाने के बाद डेली चार्ट पर इंडेक्स ने कल एक बियरिश कैंडल बनाया। निफ्टी के लिए अब 15900 के स्तर पर एक मजबूत सपोर्ट दिख रहा है। अब शॉर्ट टर्म ट्रेंड तब तक साइड वेज रह सकता है जब तक निफ्टी 16400 के नीचे बना रहता है जो इसका पिछले हफ्ते का हाई है।

अब आगे ट्रेडर्स को 16400 के स्तर पर नजर रखना चाहिए। इसके ऊपर जाने पर निफ्टी में और तेजी आ सकती है और ये हमें 16650 के स्तर तक जाता दिख सकता है।


यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

ग्लोबल मार्केट में भारी गिरावट

ग्लोबल मार्केट से संकेत खराब नजर आ रहे हैं। एशिया में कमजोरी है। SGX NIFTY में 320 POINTS की भारी गिरावट दिख रही है। कल अमेरिकी बाजार में 2 साल की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। निवेशकों में मंदी और दरों में बढ़ोतरी को लेकर चिंता देखने को मिल रही है।कल के कारोबार में Dow में 1164 अंको और Nasdaq में 566 अंकों की गिरावट देखने को मिली। Nasdaq अपने शिखर से 30 फीसदी नीचे आ चुका है। S&P 500 में 165 अंको की गिरावट रही। Walmart में 6.8 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिल रही है। UK की महंगाई दर बढ़कर 9 फीसदी पर आ गई है। UK की महंगाई दर 40 साल के उच्चतम स्तर पर है। इस बीच यूएस फेड ने कहा है कि महंगाई दर 2 फीसदी तक लाने के लिए वह दरें बढ़ाता रहेगा।

अमेरिकी शेयर बाजार में कोहराम, Dow 1000 अंक से ज्यादा गिरा, Nasdaq और S&P 4% से ज्यादा टूटे

कर्ज से दबी दुनिया

Q1 में ग्लोबल डेट 305 लाख करोड़ के साथ शिखर पर पहुंच गया है। वहीं, इमर्जिंग मार्केट का डेट 1 साल में 89 से बढ़कर 100 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंचा गया है।

चीन पर Goldman Sachs का रिपोर्ट

Goldman Sachs ने चीन का GDP ग्रोथ अनुमान 4.5 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी कर दिया है। Goldman Sachs का कहना है कि चीन में 2023 के Q2 तक कोविड प्रतिबंधों से राहत संभव नहीं है। इस बीच चीन की इकोनॉमी पर CITI ग्रुप ने अपनी एक रिपोर्ट जारी करते हुए GDP ग्रोथ अनुमान 5.1 फीसदी से घटाकर 4.2 फीसदी कर दिया है।

क्रूड कीमतों में नरमी

क्रूड के मोर्चे पर थोड़ी राहत मिली है। अमेरिका में आउटपुट बढ़ने से कच्चे तेल में नरमी आी है। ब्रेंट 110 डॉलर के नीचे आ गया है।

ITC के अच्छे नतीजे, 12 फीसदी बढ़ा मुनाफा

चौथी तिमाही में ITC ने अच्छे नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का मुनाफा 12 फीसदी तो रेवेन्यू में 17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। सिगरेट आय 10 फीसदी से ज्यादा बढ़ी है। होटल, एग्री और पेपर कारोबार से भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है।

पिडिलाइट का मुनाफा 17 फीसदी घटा

चौथी तिमाही में पिडिलाइट के नतीजे कमजोर रहे हैं। कंपनी का मुनाफा 17 फीसदी से ज्यादा घटा है। मार्जिन पर तगड़ी मार पड़ी है। वहीं, IGL का मुनाफा 9 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है। मार्जिन पर दबाव रहा है। वॉल्यूम फ्लैट रहे हैं।

ग्रीन एनर्जी पर JSW ग्रुप का बड़ा दांव

JSW Group ने ग्रीन एनर्जी कारोबार में बड़ा दांव लगाया है। कंपनी ने हैदराबाद की मित्रा एनर्जी को 160 से 170 करोड़ डॉलर के वैल्युएशन पर खरीदने का करार किया है। कंपनी के 1.7 गीगा वॉट क्षमता के विंड और सोलर एसेट्स ऑपरेशनल हैं।

आज आएंगे DRL,गोदरेज कंज्यूमर के नतीजे

डॉक्टर रेड्डीज के नतीजे आज आएंगे। कंपनी का मुनाफा 22 फीसदी बढ़ सकता है। रेवेन्यू में भी बढ़त संभव है। वहीं गोदरेज कंज्यूमर का प्रॉफिट 5 फीसदी बढ़ सकता है। कमोडिटी की बढ़ती कीमतों से मार्जिन पर दबाव संभव है।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16168 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16095 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 16356 फिर 16472 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 33980और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 33797 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 34501 फिर 34839 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

17000 की स्ट्राइक पर 40.25 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो मई सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 16500 पर सबसे ज्यादा 28.63 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 16000 की स्ट्राइक पर 19.2 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।

16500 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 8.96 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 16300 पर भी 6.61 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।

16100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 16000 और फिर 15900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।

पुट ऑप्शन डेटा

16000 की स्ट्राइक पर 44.74 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो मई सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 15000 पर सबसे ज्यादा 25.93 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 15500 की स्ट्राइक पर 25.26 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।

16300 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 6.04 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 16200 पर भी 4.15 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 15200 पर 2.07 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।

15000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 15500और फिर 16,000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें City Union Bank, Max Financial Services, NTPC, Ipca Laboratories और SBI Cards and Payment Services के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

FII और DII आंकड़े

18 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1254.64 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 375.61 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

19 मई को NSE पर 4 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें Delta Corp, GNFC, Indiabulls Housing Finance, और Punjab National Bank के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

40 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 40 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें ITC, Chambal Fertilisers, Birlasoft, InterGlobe Aviation और TVS Motor Company के नाम शामिल हैं।

46 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 46 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Bank Nifty, ICICI Bank, Apollo Tyres, RBL Bank और Deepak Nitrite के नाम शामिल हैं।

65 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 65 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Metropolis Healthcare, Delta Corp, Cholamandalam Investment, HPCL और Voltas के नाम शामिल हैं।

48 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 48 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Persistent Systems, L&T Technology Services, Bosch,ACC और Coal Indiaके नाम शामिल हैं।

आज आने वाले नतीजे

आज यानी 19 मई 2022 को HPCL, Ashok Leyland, Bosch, Chambal Fertilisers & Chemicals, Container Corporation of India, Endurance Technologies, Gland Pharma, Dr Reddy's Laboratories, Godrej Consumer Products, Novartis India, Ramco Systems, Punjab & Sind Bank, Rossari Biotech, Ujjivan Financial Services और Suryoday Small Finance Bank के मार्च तिमाही के नतीजे आएंगे

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।