Trade setup for today : बाजार में फैली घबराहट के आसानी से खत्म होने की संभावना नहीं, निफ्टी के लिए 22000 पर तत्काल सपोर्ट
Trade setup for today : मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी 50 इंडेक्स के लिए 22,000 पर तत्काल सपोर्ट हो सकता है,उसके बाद 21,700 पर अगला बड़ा सपोर्ट मिल सकता है (जिसे फिलहाल नया निचला स्तर माना जा सकता है)। किसी उछाल की स्थिति में निफ्टी के लिए 22,350-22,400 पर रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है
Trade Setup : बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 7 अप्रैल को गिरकर 0.72 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.74 के स्तर पर था। 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है
Nifty Down Trend : ग्लोबल मार्केट में भारी गिरावट के चलते 7 अप्रैल को बाजार में भारी कमजोरी देखने को मिली और ये 3 फीसदी गिरकर बंद हुआ। हालांकि दिन के निचले स्तर से बाजार में 2 फीसदी की रिकवरी देखने को मिली थी। टेक्निकल स्ट्रक्चर के कमजोर होने और टैरिफ के बाद बने ग्लोबल माहौल को देखते हुए बाजार में फैली घबराहट के आसानी से खत्म होने की संभावना नहीं है। हालांकि, स्विंग लो (21,743) से अच्छी खरीदारी हुई। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी 50 इंडेक्स के लिए 22,000 पर तत्काल सपोर्ट हो सकता है,उसके बाद 21,700 पर अगला बड़ा सपोर्ट मिल सकता है (जिसे फिलहाल नया निचला स्तर माना जा सकता है)। किसी उछाल की स्थिति में निफ्टी के लिए 22,350-22,400 पर रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
निफ्टी 50 के लिए प्रमुख स्तर (22,162)
पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 21,858, 21,738 और 21,543
पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस : 22,248, 22,368 और 22,563
बैंक निफ्टी के लिए मुख्य स्तर (51,503)
पिवट पॉइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस: 50,299, 50,599, और 51,084
पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट: 49,330, 49,030, और 48,545
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रेजिस्टेंस: 50,267, 50,610
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 49,368, 48,636
निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
वीकली बेसिस पर 23,000 की स्ट्राइक पर 1.04 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
22,000 की स्ट्राइक पर 77.22 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
बैंक निफ्टी में 52,000 की स्ट्राइक पर 13.02 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
50,000 की स्ट्राइक पर 10.84 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो
इंडिया VIX
बाजार की संभावित वेलैटिलिटी का मापक इंडिया VIX 7 अप्रैल को 65.70 फीसदी की भारी बढ़त के साथ 22.79 पर पहुंच गया। ये 4 जून, 2024 के बाद का इसकी उच्चतम क्लोजिंग लेवल है।
पुट कॉल रेशियो
बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 7 अप्रैल को गिरकर 0.72 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.74 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।
एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: मणप्पुरम फाइनेंस
एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: बिरलासॉफ्ट, हिंदुस्तान कॉपर
एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहीं
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।