Trade setup : लगातार गैप-डाउन ओपनिंग के कारण बिकवाली बढ़ने की आशंका, 24000 का लेवल टूटने पर 23600 का स्तर मुमकिन

Trade setup : वीकली बेसिस पर 25,000 की स्ट्राइक पर 1.03 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। बाजार जानकारों को लगातार गैप-डाउन ओपनिंग के कारण आगे और अधिक बिकवाली के दबाव की आशंका नजर आ रही है

अपडेटेड Aug 06, 2024 पर 8:18 AM
Story continues below Advertisement
Trade setup : ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 6 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला

Trade setup : 5 अगस्त को ग्लोबल स्तर पर भारी कमजोरी के बाद बाजार में 2.7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। कल एक और कारोबारी सत्र बढ़ी गिरावट रही। निफ्टी 50 इंडेक्स ने 24,500 के अहम सपोर्ट को तोड़ दिया है। कल ये इंडेक्स 662 अंक या 2.68 फीसदी की गिरावट के साथ 24,056 पर बंद हुआ। बाजार जानकारों को लगातार गैप-डाउन ओपनिंग के कारण आगे और अधिक बिकवाली के दबाव की आशंका नजर आ रही है। उनका मानना है कि अगर निफ्टी निर्णायक रूप से 24,000 को तोड़ता है, तो अगला डाउनसाइड स्तर 23,600 होगा। वहीं,अगर कोई उछाल आता है तो इसे 24,200-24,400 के जोन में प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल


Image105082024

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 23,925, 23,818 और 23,643

पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 24,097, 24,382 और 24,556

बैंक निफ्टी

Image205082024

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 50,186, 50,822, और 51,215

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 49,793, 49,550, और 49,158

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 50,576, 51,108

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट : 49,719, 48,863

कॉल ऑप्शन डेटा

Image305082024

वीकली बेसिस पर 25,000 की स्ट्राइक पर 1.03 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

पुट ऑप्शन डेटा

Image405082024

24,000 की स्ट्राइक पर 56.55 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

Image705082024

इंडिया VIX

Image905082024

सोमवार को दिन के दौरान वोलैयिलिटी में 61.66 फीसदी की तेजी आई, जिससे रुझान मंदड़ियों के लिए अनुकूल हो गया। फीयर इंडेक्स इंडिया VIX 42.23 फीसदी बढ़कर 20.37 पर पहुंच गया, जो 4 जून के बाद का हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है।

Stock Market Live Updates- ग्लोबल बाजारों से सकून भरे संकेत, गिफ्ट निफ्टी में भी करीब 300 प्वाइंट की तेजी

6 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 6 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला

Image1005082024

95 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 95 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली।

Image1105082024

80 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 80 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला।

Image1205082024

5 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

Image1305082024

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 5 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।

हाई डिलिवरी ट्रेड्स

Image1405082024

पुट कॉल रेशियो

Image805082024

सेंटिमेंट इंडीकेट निफ्टी पुट-कॉल रेशियो (PCR) 5 अगस्त को गिरकर 0.72 पर आ गया जो इसके पिछले कारोबारी सत्र में 0.91 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: हिंदुस्तान कॉपर

एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: आदित्य बिड़ला कैपिटल, बिड़लासॉफ्ट, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, जीएनएफसी, ग्रैन्यूल्स इंडिया, इंडिया सीमेंट्स, इंडियामार्ट इंटरमेश, आरबीएल बैंक

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहीं

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।