Trade Setup: नए हफ्ते में निवेशकों को मिल सकता है कमाई का मौका, निफ्टी पर ये है एक्सपर्ट्स का रुझान, आएंगे कई आंकड़े

ध्यान देने वाली बात यह है कि पिछले कुछ महीनों में अब तक कोई भी प्रगति व्यापक आधार पर नहीं हुई है जब बैंकों ने खराब प्रदर्शन किया, तो आईटी ने कदम बढ़ाया वहीं जब कुछ एनबीएफसी पर नियामक कार्रवाई हुई तो निजी और पीएसयू बैंकों ने यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाया कि बाजार में तेजी जारी रहे

अपडेटेड Mar 10, 2024 पर 8:31 PM
Story continues below Advertisement
नए हफ्ते में कैसी रह सकती है निफ्टी की चाल

Share Market: तीन दिन की छुट्टी के बाद अब सोमवार को एक बार फिर से बाजार में हलचल देखने को मिलने वाली है। ऐसा नहीं है कि छोटा सप्ताह किसी भी तरह से सुस्त था, लेकिन बुधवार को नाटकीय सुधार को छोड़कर इंडेक्स पूरे हफ्ते काफी हद तक सीमित रहा है। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि पिछले कुछ महीनों में अब तक कोई भी प्रगति व्यापक आधार पर नहीं हुई है। इसका नेतृत्व एक या दो क्षेत्रों ने किया है। जब बैंकों ने खराब प्रदर्शन किया, तो आईटी ने कदम बढ़ाया। वहीं जब कुछ एनबीएफसी पर नियामक कार्रवाई हुई तो निजी और पीएसयू बैंकों ने यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाया कि बाजार में तेजी जारी रहे। वहां भी ऑटो का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

नए आंकड़े

बुधवार की रिकवरी का मतलब है कि निफ्टी ने सप्ताह का अंत बढ़त के साथ किया। इंट्राडे आधार पर यह 22,500 को भी पार कर गया लेकिन उन स्तरों से ऊपर टिकने में विफल रहा। इसलिए, गुरुवार का 22,525 का हाई नई ऊंचाइयों का प्रयास करने से पहले इंडेक्स के लिए पार करने वाली पहला रेजिस्टेंस बन जाता है। अगले हफ्ते भारत के उपभोक्ता और थोक मुद्रास्फीति के आंकड़े जैसे महत्वपूर्ण मैक्रो डेटा के साथ-साथ औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े भी देखने को मिलेंगे। चीन से भी महत्वपूर्ण संकेत सामने आएंगे, जिनमें उसकी मुद्रास्फीति और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े भी शामिल हैं। विदेशी और घरेलू दोनों निवेशक गुरुवार को नकदी बाजार में शुद्ध खरीदार थे, लेकिन भारती एयरटेल जैसे शेयरों में ब्लॉक डील के कारण संख्या भी अलग है, जहां जीक्यूजी पार्टनर्स खरीदार थे।


निफ्टी

एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे ने कहा, निफ्टी 22,500 से नीचे बना हुआ है और कॉल राइटर्स ने 22,500 की स्ट्राइक पर अपनी पोजीशन काफी बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि नकारात्मक पक्ष पर उन्हें 22,400 पर सपोर्ट दिखाई देता है और जब तक निफ्टी उस स्तर से ऊपर रहेगा तब तक बाय-ऑन-डिप्स रणनीति काम करेगी। डे को यह भी उम्मीद है कि अगर निफ्टी 22,500 से ऊपर बना रहता है तो यह 22,700 के स्तर की ओर बढ़ेगा।

इनका भी रखें ध्यान

कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान ने कहा कि 22,200 अब पोजीशनल निफ्टी ट्रेडर के लिए एक निर्णायक स्तर है। उन स्तरों से ऊपर इंडेक्स 22,650 की ओर बढ़ने की क्षमता रखता है, जबकि दूसरी ओर, 22,200 से नीचे की चाल सूचकांक को 21,950 की ओर वापस खींच सकती है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी के अनुसार, निफ्टी का निकट अवधि का रुझान बरकरार है, जो अगले एक सप्ताह में इंडेक्स पर 22,800 के ऊपरी लक्ष्य को देखते हैं। नकारात्मक पक्ष पर इमिडिएट सपोर्ट 22,310 पर है।

बाजार की चाल

सैमको सिक्योरिटीज के ओम मेहरा ने कहा, इस मजबूत तेजी बाजार का मतलब है कि किसी भी गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में देखा जा सकता है और हालांकि प्राथमिक रुझान धीमा हो सकता है, लेकिन कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं दिख रहा है। उन्हें निफ्टी बैंक के लिए 47,100 पर सपोर्ट दिख रहा है, जबकि 48,636 का पिछला रिकॉर्ड रेजिस्टेंस बना रहेगा।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 10, 2024 8:31 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।