Market today : बाजार में मंदड़ियों का रहेगा बोलबाला, 24200 तक फिसल सकता है निफ्टी
Trade setup for today : निफ्टी के लिए तत्काल अहम सपोर्ट 24,473 (जून का निचला स्तर) पर है। इससे नीचे जाने पर निफ्टी 200-डे ईएमए (24,200) की ओर गिर सकता है,जो आम तौर पर एक अहम सपोर्ट लेवल माना जाता है। वहीं, ऊपर की ओर निफ्टी के लिए 24,700 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है
Trade Setup : डर का पैमाना माने जाने वाले इंडिया VIX में कल तेजी आई और यह 2.11 प्रतिशत बढ़कर 11.96 पर आ गया। यह अपने शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर चला गया है
Nifty Trade Setup for August 7 : निफ्टी में कल एक और कारोबारी सत्र गिरावट देखने को मिली। 6 अगस्त को निफ्टी 75 अंक गिर र बंद हुआ। आगामी सत्र में मंदड़ियों को और अधिक मजबूती मिलने की उम्मीद है, क्योंकि इंडेक्स मोमेंटम इंडीकेटरों में कमजोरी के साथ सभी अहम मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहा है। ट्रंप द्वारा हाल ही में लगाए गए 25% आयात शुल्क के बाद, भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने से कुल 50% टैरिफ हो जाएगा। इस खबर के चलते मंदड़ियों के एक्टिव रहने की संभावना है। निफ्टी के लिए तत्काल अहम सपोर्ट 24,473 (जून का निचला स्तर) पर है। इससे नीचे जाने पर निफ्टी 200-डे ईएमए (24,200) की ओर गिर सकता है,जो आम तौर पर एक अहम सपोर्ट लेवल माना जाता है। वहीं, ऊपर की ओर निफ्टी के लिए 24,700 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल
पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,544, 24,513 और 24,463
पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस : 24,645, 24,677 और 24,727
बैंक निफ्टी
पिवट पॉइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस : 55,526, 55,604 और 55,731
पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 55,273, 55,194 और 55,068
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रेजिस्टेंस : 55,078-54,382
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 55,777-56,134
निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
मंथली बेसिस पर 25,000 की स्ट्राइक पर 1.83 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
24,000 की स्ट्राइक पर 1.05 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
बैंक निफ्टी में 57,000 की स्ट्राइक पर 22.3 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
बैंक निफ्टी में 57,000 की स्ट्राइक पर 13.84 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो
इंडिया VIX
डर का पैमाना माने जाने वाले इंडिया VIX में कल तेजी आई और यह 2.11 प्रतिशत बढ़कर 11.96 पर आ गया। यह अपने शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर चला गया है। इससे तेजड़ियों को परेशानी हो सकती है। कुल मिलाकर, पिछले दो हफ्ते में VIX में 11.6 प्रतिशत की बढ़त हुई है।
पुट कॉल रेशियो
बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 5 अगस्त को गिरकर 0.74 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.83 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।
एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहीं
एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: PNB Housing Finance
एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहीं
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।