Credit Cards

Trade setup : 18 सितंबर को बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup : 15 सितंबर को ब्रॉडर मार्केट में तेजी देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी और 0.4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। बाजार एक नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। निफ्टी पहली बार इंट्राडे में 20200 से ऊपर चला गया था। अच्छे ग्लोबल संकेतों,कम होती वोलैटिलिटी और ऑटो, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज,टेक और फार्मा शेयरों में तेजी ने रैली को सपोर्ट किया था

अपडेटेड Sep 17, 2023 पर 11:05 PM
Story continues below Advertisement
Trade setup : 15 सितंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 164.42 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 1,938.57 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

Trade setup : भारतीय इक्विटी मार्केट में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। जिसके चलत तमाम एक्सर्ट्स को लग रहा है कि बाजार में अब कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। साथ ही उनका ये भी कहना है कि अगर बाजार की मौजूदा तेजी जारी रहती है तो निफ्टी के लिए 20200-20300 पर पहला रजिस्टेंस हो सकता है। उसके बाद अगला बड़ा रजिस्टेंस 20500 पर दिख रहा है। वहीं,नीचे की तरफ इसके लिए 20000 पर सपोर्ट दिख रहा है। 15 सितंबर को बाजार एक नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। निफ्टी पहली बार इंट्राडे में 20200 से ऊपर चला गया था। अच्छे ग्लोबल संकेतों,कम होती वोलैटिलिटी और ऑटो, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज,टेक और फार्मा शेयरों में तेजी ने रैली को सपोर्ट किया था।

15 सितंबर को बीएसई सेंसेक्स 320 अंक बढ़कर 67839 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 89 अंक बढ़कर 20192 पर बंद हुआ था। डेली चार्ट पर निफ्टी ने माइनर अपर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। निफ्टी ने लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में हायर हाई और हायर लो का गठन किया था।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि 20100 की स्ट्राइक पर हुई मजबूत पुट राइटिंग ने बाजार में पॉजिटिव सेंटीमेंट को और मजबूत किया है। जब तक निफ्टी 20000 अंक से ऊपर रहेगा बाजार का ट्रेंड पॉजिटिव बने रहने की उम्मीद है। उनको लगता है कि शॉर्ट टर्म में निफ्टी ऊपर की 20480-20500 का स्तर छूता दिख सकता है।


15 सितंबर को ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी और 0.4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। जबकि वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया विक्स 3.66 फीसदी की गिरावट के साथ 10.9 पर आ गया था। तेजड़ियों के लिए ये राहत की बात है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 20146 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 20124 और 20089 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 20217 फिर 20239 और 20274 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 46083 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 46016 और 45909 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 46298 फिर 46364 और 46472 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

साप्ताहिक आधार पर 20200 की स्ट्राइक पर 65.86 लाख का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 20200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 25.89 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 20100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

पुट ऑप्शन डेटा

20100 की स्ट्राइक पर 69.95 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 20200 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 34.26 कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 19900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Hindustan Unilever, Shriram Finance, GAIL India, HDFC Life Insurance Company और Siemens के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

46 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर 15 सितंबर के कारोबार में 46 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Ipca Laboratories, Oracle Financial, Metropolis Healthcare, Bajaj Auto और Dr Lal PathLabs के नाम शामिल हैं।

34 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 15 सितंबर के कारोबार में जिन 34 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें REC, BHEL, National Aluminium Company, ONGC और Syngene International के नाम शामिल हैं।

52 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 15 सितंबर के कारोबार में जिन 52 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Apollo Tyres, IndiaMART InterMESH, HDFC Life Insurance Company, Britannia Industries और Hindustan Unilever के नाम शामिल हैं।

55 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 15 सितंबर के कारोबार में जिन 55 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Balrampur Chini Mills, HDFC Bank, Tech Mahindra, Nestle India और Coromandel International के नाम शामिल हैं।

FII और DII आंकड़े

15 सितंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 164.42 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 1,938.57 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

18 सितंबर को एनएसई की एफएंडओ बैन लिस्ट में 10 शेयर चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, बलरामपुर चीनी मिल्स, BHEL, हिंदुस्तान कॉपर, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, इंडिया सीमेंट्स, मणप्पुरम फाइनेंस, REC और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।