Trade Spotlight | प्राज इंडस्ट्रीज, भारत फोर्ज ने अब तक कराई जोरदार कमाई, अब इनमें क्या करें

Praj Industries ने डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया है जो इस स्टॉक में तेजी के संकेत दे रहा है

अपडेटेड Oct 07, 2022 पर 11:17 AM
Story continues below Advertisement
Persistent Systems में 8 फीसदी की बढ़त के साथ 3,552.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    06 अक्टूबर को भारतीय बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बावजूद भारतीय बाजार कल बढ़त के साथ खुले थे और कारोबारी सत्र के अधिकांश हिस्से में हरे निशान में कारोबार करते नजर आए। कल सेंसेक्स 156.63 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 58,222.10 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 57.50 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 17,331.80 के स्तर पर बंद हुआ।

    कल के कारोबार में एफएमसीजी और फार्मा में हल्की गिरावट देखने को मिली। ब्रॉडर मार्केट पर नजर डालें तो निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए।

    कल के कारोबार में Praj Industries, Bharat Forge, Persistent Systems में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। Persistent Systems में 8 फीसदी की बढ़त के साथ 3,552.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। वहीं Bharat Forge में 8 फीसदी की तेजी के साथ 764 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि Praj Industries 7 फीसदी चढ़कर 444 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।


    आइए Kotak Securities के श्रीकांत चौहान से जानते है कि आज इन शेयरों पर क्या हो ट्रेडिंग रणनीति

    Praj Industries- कल के कारोबार में शेयर ने 7 फीसदी की बढ़त दिखाई और यह जून 2007 के हाइएस्ट लेवल के करीब बंद हुआ। स्टॉक ने डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया है जो इस स्टॉक में तेजी के संकेत दे रहा है। स्टॉक के लिए 430-425 रुपये के स्तर पर अहम सपोर्ट है। यह स्टॉक अगर इस सपोर्ट लेवल तोड़ता है तो इसमें 465-475 रुपये तक का स्तर देखने को मिल सकता है।

    Bharat Forge- इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म करेक्शन देखने को मिला है और इसने 200-day SMA ( 702 रुपये ) के आसपास बने अपने सपोर्ट को पार किया है। स्टॉक में अगला सपोर्ट 741-745 रुपये पर है अगर यह शेयर अपने सपोर्ट लेवल को तोड़ता है तो यह 800 रुपये का स्तर दिखा सकता है।

    Persistent Systems- डेली चार्ट पर इस स्टॉक ने बुलिश कैंडल बनाया। स्टॉक के लिए

    स्विंग ट्रेडर्स के लिए 3,455 रुपये या 50 Day SMA (सरल मूविंग एवरेज) देखने के लिए अहम स्तर है। अगर स्टॉक 3455 रुपये के ऊपर बना रहता है तो इसमें 3660 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं अगर नीचे की तरफ यह 3455 रुपये का स्तर तोड़ता है तो इसमें कमजोर आ सकती है।

    (डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Oct 07, 2022 11:17 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।