स्टॉक मार्केट के प्रमुख सूचकांक 9 सितंबर को उतारचढ़ाव के बावजूद चढ़कर बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 352 प्वाइंट्स यानी 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 81,535.80 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 50 भी 88 प्वाइंट्स यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 24,940 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 520 प्वाइंट्स यानी 1.03 फीसदी उछाल के साथ 51,097.25 पर क्लोज हुआ। निफ्टी मिडकैप 100 में भी 83.40 प्वाइंट्स का उछाल देखने को मिला। यह 58,418.55 पर क्लोज हुआ।
अब सबकी नजरें इस महीने के मध्य में होने वाली अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक पर लगी हैं। अनुमान है कि फेडरल रिजर्व इंटरेस्ट रेट में कमी करेगा। इधर, इंडिया में निवेशकों की नजरें रुपये, क्रूड ऑयल प्राइसेज और विदेशी एवं घरेलू संस्थागत पर लगी हैं।
टेक्निकल रिसर्च के डीवीपी मेहुल कोठारी ने 10 सितंबर को Canara Bank, Aether Industries और SPARC के स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है।
कोठारी ने एथर इंडस्ट्रीज के शेयरों को 970-950 रुपये के बीच खरीदने की सलाह दी है। टारगेट प्राइस 1,030 रुपये होगा। स्टॉपलॉस 925 रुपये पर लगाना होगा। इस स्टॉक में हाल में ब्रेकडाउन देखने को मिला है। तब इस इस शेयर ने अपसाइड में ब्रेकआउट की कई कोशिशें की है। अभी इसमें 970 के ऊपर ब्रेकआउट दिख रहा है। एडीएक्स लाइन ऊपर जा रही है और RSI ने डेली चार्ट पर 70 के लेवल को पार कर लिया है। ये टेक्निकल इंडिकेटर्स बुलिश ट्रेंड का संकेत देते हैं। ट्रेडर्स को यह स्टॉक 970-950 रुपये के बीच खरीदने की सलाह है।
केनरा बैंक के स्टॉक को 105 के ऊपर खरीदने की सलाह है। स्टॉपलॉस 99 पर लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 114 रुपये होगा। हाल में सरकारी बैंकों के शेयरों पर दबाव दिखा है। हालांकि Canara Bank का स्टॉक अपने 200-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (DEMA) से रिबाउंड किया है और एक बुलिश हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। यह रिवर्स की संभावना का संकेत है। इस स्टॉक को 105 रुपये के ऊपर खरीदना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Sona BLW ने QIP से जुटा लिए ₹2400 करोड़, सबसे अधिक SBI Mutual Fund ने लगाए पैसे
इस स्टॉक को 235 रुपये के ऊपर खरीदना चाहिए। इसमें 225 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 255 रुपये होगा। SPARC का स्टॉक मिडियम और लॉन्ग टर्म दोनों ही टाइम फ्रेम में काफी ज्यादा ओवरसोल्ड है। डेली चार्ट पर यह रेंज ब्रेकआउट की तरफ बढ़ रहा है। यह रिवर्सल का संकेत है। यह टेक्निकल सेटअप इस शेयर के चढ़ने का संकेत दे रहा है। ट्रेडर्स इस स्टॉक को 235 रुपये से ऊपर खरीद सकते हैं।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।