पिछले कारोबारी दिन यानी 12 मई को बाजार को बैंकिंग, फाइनेंशियल, ऑटो और चुनिंदा एफएमसीजी शेयरों से अच्छा सपोर्ट मिला। बाजार शुरुआती गिरावट से उबरते हुए कारोबार के अंत में हरे निशान में बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 120 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 62028 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 18 अंक उछलकर 18315 पर बंद हुआ। निफ्टी ने डेली चार्ट पर पर लॉन्ग लोअर शैडो और स्मॉल अपर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक बनाया। हालांकि, ब्रॉडर मार्केट कमजोर मार्केट ब्रेड्थ के साथ लाल निशान में बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स क्रमशः 0.4 फीसदी और 0.75 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुए थे।