Trade Spotlight: इंजीनियर्स इंडिया, रेल विकास निगम और सिएट में अब क्या करें?

3 मई को इंजीनियर्स इंडिया, रेल विकास निगम और सिएट में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। इंजीनियर्स इंडिया 14 फीसदी बढ़कर 94.85 रुपये पर बंद हुआ था। ये 30 जनवरी, 2020 के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। इसी तरह रेल विकास निगम ने लगातार तीसरे सत्र में अपनी बढ़त बनाए रखी

अपडेटेड May 04, 2023 पर 11:20 AM
Story continues below Advertisement
इंजीनियर्स इंडिया 14 फीसदी बढ़कर 94.85 रुपये पर बंद हुआ था। ये 30 जनवरी, 2020 के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    कल के कारोबार में ट्रेडर्स यूएस फेड के फैसले के आने के पहले सतर्क नजर आए जिसके चलते बाजार पिछले दिन की कुछ बढ़त गंवा कर बंद हुए। 3 मई की रात को यूएस फेड ने अपनी नीति दरों में 0.25 फीसदी की बढ़त का एलान किया। यूएस फेड की तरफ से रेट हाइक साइकिल पर विराम लगने के संकेत भी आए हैं। कल के कारोबार में सेंसेक्स 160 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 61193 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 58 अंकों की गिरावट के साथ 18090 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक छोटे आकार का बियरिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया।

    बैंक निफ्टी में भी कल कमजोरी देखने को मिली थी। बैंक निफ्टी 39 अंक गिरकर 43313 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। 3 मई को इंजीनियर्स इंडिया, रेल विकास निगम और सिएट में जोरदार एक्शन देखने को मिला था।

    इंजीनियर्स इंडिया 14 फीसदी बढ़कर 94.85 रुपये पर बंद हुआ था। ये 30 जनवरी, 2020 के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। इसी तरह रेल विकास निगम ने लगातार तीसरे सत्र में अपनी बढ़त बनाए रखी। इस स्टॉक में पिछले 7 में से 5 दिनों में मजबूत रैली देखने को मिला है। इस अवधि में ये शेयर 77.50 रुपये से बढ़कर 130 रुपये पर आ गया है। सिएट भी कल के कारोबार में 7.7 फीसदी की बढ़त के साथ 1638 के स्तर पर बंद हुआ। ये 16 जनवरी के बाद की इसकी हाइएस्ट क्लोजिंग है।


    आइए देखते हैं अब इन स्टॉक्स पर क्या है आनंद राठी के जिगर एस पटेल की ट्रेडिंग रणनीति

    Ceat: हाल के दिनों में इस काउंटर में 3 दिनों के भीतर 1400 रुपये से 1580 रुपये के स्तर तक की अच्छी बढ़त देखने को मिली है। डेली चार्ट पर, डीएमआई (डायरेक्शनल मूवमेंट इंडेक्स) ने बड़े पैमाने पर बुलिश क्रॉस दिया है जो काउंटर में और तेजी आने की ओर इशारा कर रहा है। ऐसे में इस स्टॉक में 1590-1610 रुपये के रेंज में 1700 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह होगी। स्टॉप-लॉस 1550 रुपये होगा।

    Stock Market Today: बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

    Rail Vikas Nigam:पिछले 2 महीने में इस काउंटर ने 132 फीसदी का रिटर्न दिया है। मौजूदा समय में ताजा खरीदारी की बिल्कुल भी सलाह नहीं दी जा सकती है। अगर आरवीएनएल किसी करेक्शन में 90 रुपये के आसपास मिलता है तभी इसमें खरीदारी करें। फिलहाल इंतजार कीजिए और देखिए।

    Engineers India:वीकली स्केल पर पिछले 3 सालों से ये काउंटर 55-90 रुपये के दायरे में कारोबार कर रहा था। पिछले कारोबारी सत्र में इसने क्लीन ब्रेकआउट दिया है जो काउंटर में और तेजी आने का संकेत देता है। इस स्टॉक में 93-97 रुपये के रेंज में, 123 रुपये के लक्ष्य के लिए, 82 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ खरीदारी करें।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: May 04, 2023 11:18 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।