Credit Cards

Trade Spotlight : गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स, क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन और ग्लेनमार्क फार्मा में अब क्या करें?

Trade Spotlight : ग्लेनमार्क फार्मा ने औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ डेली स्केल पर बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। 200-डे ईएमए के करीब गिरने के बाद पिछले चार दिनों में स्टॉक में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है और अब यह सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है

अपडेटेड Feb 21, 2024 पर 12:35 PM
Story continues below Advertisement
फरवरी 2024 की शुरुआत के बाद से ग्लेनमार्क फार्मा में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। 922 रुपये के टॉप के बाद स्टॉक में लगभग 150 अंकों की तेज गिरावट देखने को मिली
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Trade Spotlight : 20 फरवरी को कमजोर शुरुआत के बाद कारोबारी सत्र के दूसरे हिस्से में तेजी आई। निफ्टी में कल लगातार चौथे कारोबारी सत्र में हायर हाई, हायर लो फॉर्मेशन देखने को मिला। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी में तेजी का मीटर ऑन है। ये 22,300 की ओर बढ़ने की कोशिश कर सकता है। आने वाले सत्रों में निफ्टी में के लिए 22,500 के बाद, 22,000 पर सपोर्ट रहेगा। 20 फरवरी को निफ्टी 75 अंक बढ़कर 22,197 पर और बीएसई सेंसेक्स 349 अंक बढ़कर 73,057 पर बंद हुआ था।

    मंगलवार को ब्रॉडर मार्केट की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयरों में गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स, क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन और ग्लेनमार्क फार्मा शामिल हैं। गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स ने कई दिनों के समेकन के बाद डेली चार्ट पर लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। मजबूत वॉल्यूम के साथ स्टॉक 6 प्रतिशत बढ़कर 386 रुपये पर बंद हुआ था। इसने कल सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार किया जो एक सकारात्मक संकेत है।

    क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन भी 2.8 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,453 रुपये पर पहुंच गया। स्टॉक ने औसत वॉल्यूम के साथ डेली टाइम फ्रेम पर बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। स्टॉक 21-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर चढ़ गया और 200-डे ईएमए के करीब बंद हुआ। इसी तरह ग्लेनमार्क फार्मा 3.7 प्रतिशत उछलकर 894 रुपये पर पहुंच गया और औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ डेली टाइम फ्रेम पर बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया।


    आइए देखते हैं कि अब इन स्टॉक्स पर क्या है आनंद राठी के जिगर पटेल की ट्रेडिंग रणनीति

    गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स (Gujarat Ambuja Exports): जीएईएल में हालिया उछाल पहली नज़र में अच्छा लग सकता है। लेकिन बारीकी से जांच करने पर स्टॉक के लिए तमाम मुश्किलें दिख रही हैं। साप्ताहिक चार्ट पर कई बियरिश एनगल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न देखने को मिल रहे हैं। ये स्टॉक में कमजोरी के संकेत हैं। स्टॉक के लिए 400-410 रुपये के बीच काफी तगड़ा रजिस्टेंस दिख रहा है। इसके अलावा वीकली स्टोकेस्टिक इंडीकेटर भी लगातार बियरिश डाइवर्जेंस दिखा रहा है। ऐसे में जिनके पास पहले से ये स्टॉक है उनको 395-410 रुपये के दायरे में मुनाफावसूली की सलाह होगी। वहीं, अगर ये स्टॉक वीकली बेसिस पर 415 रुपये से ऊपर क्लोज होता है तो इसमें 415-420 रुपए के जोन में 450 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। डेली क्लोजिंग बेसिस पर 399 रुपये के करीब स्टॉप-लॉस सेट करें।

    Hindalco Share Price: सब्सिडियरी Novelis ला रही IPO, खुलासे पर 4% चढ़ गए शेयर

    क्राफ्ट्समैन (Craftsman Automation): इस स्टॉक में तेजी के संकेत कायम हैं। निवेशक और ट्रेडर इसमें 4,350-4,500 रुपए के रेंज में नई खरीद कर सकते हैं। 5,100 रुपए के लक्ष्य के लिए डेली क्लोजिंग बेसिस पर 4,050 रुपए पर स्टॉप-लॉस लगाएं।

    ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma): फरवरी 2024 की शुरुआत के बाद से ग्लेनमार्क फार्मा में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। 922 रुपये के टॉप के बाद स्टॉक में लगभग 150 अंकों की तेज गिरावट देखने को मिली। हालांकि इसमें निचले स्तरों से फिर रिकवरी आई। इस रिबाउंड के बावजूद स्टॉक को 920 रुपये क्षेत्र के आसपास जबरदस्त प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है जो ट्रिपल टॉप फॉर्मेशन की विशेषता है। इस बाधा को देखते हुए जिनके पास ये स्टॉक है उनको 910-920 रुपये के रेंज में मुनाफावसूली की सलाह होगी। अभी नई पोजीशन लेने की सलाह नहीं होगी।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।