Hindalco Share Price: हिंडालको के शेयरों की दो दिन से चल रही बिकवाली आज थम गई। इसकी अमेरिकी सब्सिडियरी नोवेलिस (Novelis) ने आईपीओ के लिए आवेदन कर दिया है जिसके चलते हिंडालको के शेयरों को तगड़ा सपोर्ट मिला और यह करीब 5 फीसदी उछल गया। मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई। हिंडालको के शेयर आज BSE पर 0.02 फीसदी की मजबूती के साथ 511.90 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 4.74 फीसदी उछलकर 536.05 रुपये तक पहुंच गया था। हिंडालको आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) की कंपनी है जो एलुमिनियम और तांबा बनाती है।
Novelis IPO के बारे में डिटेल्स
हिंडालको की सब्सिडियरी नोवेलिस ने अमेरिकी बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के पास आईपीओ के लिए आवेदन कर दिया है। इस आईपीओ के तहत हिंडालको के पूर्ण मालिकाना हक वाली एवी मिनरल्स (नीदरलैंड्स) अपने शेयरों की बिक्री कर सकती है। इस आईपीओ ने आज हिंडालको के शेयरों के लेकर पॉजिटिव माहौल तैयार किया है। हालांकि आईपीओ के बारे में अधिक डिटेल्स नहीं मिल पाई है क्योंकि ड्राफ्ट रजिस्ट्रेशन गोपनीय तरीके से फाइल हुआ है।
इससे पहले नोवेलिस ने बे मिनेट प्रोजेक्ट (Bay Minette Project) के पूरा होने में देरी और कैपिटल में उछाल का ऐलान किया था जिसने हिंडालको के शेयरों पर दबाव बनाया था। 13 फरवरी को इसके शेयर इंट्रा-डे में करीब 15 फीसदी टूट गए थे। नोवेलिस ने कहा था कि इस प्रोजेक्ट की लाहत 65 फीसदी बढ़कर 410 कोरड़ डॉलर पहुंच गई है। यह प्रोजेक्ट वर्ष 2026 के आखिरी तक या वित्त वर्ष 2027 की दूसरी छमाही तक पूरा होने की उम्मीद है। मैनेजमेंट ने भी कहा कि इस बदलाव से रिटर्न में भारी गिरावट आएगी। कोटक के मुताबिक कैपिटल एक्सपेंडिचर में इस बदलाव से नोवेलिस को वित्त वर्ष 2024-28 के बीच कोई फ्री कैश फ्लो नहीं जेनेरेट होगा। ब्रोकरेज ने इनफ्लेशन के चलते लागत और भी बढ़ने की आशंका जताई है।
एनालिस्ट्स के साथ अर्निंग्स कॉल में हिंडालको ने बताया कि इस पर 34,835 करोड़ रुपये का नेट कर्ज है। भारतीय कारोबार में इसके पास 3,632 करोड़ रुपये का नेट कैश है। वहीं नोवेलिस की बात करें तो दिसंबर 2023 तक के मौजूद आंकड़ों के हिसाब से इस पर 38,467 करोड़ रुपये का नेट कर्ज है। पिछली तिमाही में हिंडालको ने अपने भारतीय कारोबार पर 4370 करोड़ रुपये के लॉन्ग-टर्म कर्ज को समय से पहले चुका दिया।