LIC Share Price: देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC कुछ दिनों पहले रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था और इस साल अब तक यह करीब 22 फीसदी मजबूत हो चुका है। हालांकि इस तेजी का फायदा उठाने से कई निवेशक चूक गए और इनमें जीक्यूजी पार्टनर्स के राजीव जैन भी शामिल हैं। सीएनबीसी-टीवी18 के साथ बातचीत में उन्होंने इसका खुलासा भी किया कि वह एलआईसी के शेयरों की तेजी का फायदा उठाने से क्यों चूक गए। एलआईसी के शेयर करीब 11 महीने में करीब 97 फीसदी मजबूत हुए हैं। आज की बात करें तो एलआईसी के शेयरों में तेजी दिख रही है। फिलहाल BSE पर एलआईसी के शेयर 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 1042 रुपये के भाव पर हैं। इंट्रा-डे में यह 1054.35 रुपये तक पहुंचा था।
क्यों चूक गए GQG के राजीव जैन
सीएनबीसी-टीवी18 के साथ बातचीत में राजीव जैन ने कहा कि वह 2023 में एलआईसी में निवेश करना पसंद करते लेकिन इसके लिए कोई ब्लॉक मिल नहीं सका। राजीव जैन के मुताबिक ने कहा कि उनका फोकस कम से कम शेयरों पर रहता है तो लिक्विडिटी की कमी के चलते खरीदारी करना बहुत मुश्किल हो गया। राजीव जैन की जीक्यूजी भारत में करीब 2200 करोड़ डॉलर के एसेट्स मैनेज कर रही है।
LIC के बहुत कम शेयर हैं पब्लिक मार्केट में
एलआईसी के शेयर पब्लिक मार्केट में बहुत कम हैं क्योंकि सरकार की इसमें 96.5 फीसदी हिस्सेदारी है। एलआईसी का 21 हजार करोड़ रुपये का आईपीओ मई 2022 में आया था जो अब तक का सबसे बड़ा है और इसके तहत सरकार ने सिर्फ 3.5 फीसदी हिस्सेदारी ही हल्की की थी। शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 29 मार्च 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 530.20 रुपये पर था। इस लेवल से 11 महीने में यह करीब 122 फीसदी उछलकर 9 फरवरी 2024 को 1,175.00 रुपये पर पहुंच गया जो इसका रिकॉर्ड हाई है।