LIC की तेजी का फायदा उठाने से चूके दिग्गज निवेशक भी, GQG के राजीव जैन इस कारण नहीं लगा पाए पैसे

LIC Share Price: देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC कुछ दिनों पहले रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था और इस साल अब तक यह करीब 22 फीसदी मजबूत हो चुका है। हालांकि इस तेजी का फायदा उठाने से कई निवेशक चूक गए और इनमें जीक्यूजी पार्टनर्स के राजीव जैन भी शामिल हैं। उन्होंने इसका खुलासा भी किया कि वह एलआईसी के शेयरों की तेजी का फायदा उठाने से क्यों चूक गए

अपडेटेड Feb 21, 2024 पर 10:23 AM
Story continues below Advertisement
LIC के शेयर पब्लिक मार्केट में बहुत कम हैं क्योंकि सरकार की इसमें 96.5 फीसदी हिस्सेदारी है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    LIC Share Price: देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC कुछ दिनों पहले रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था और इस साल अब तक यह करीब 22 फीसदी मजबूत हो चुका है। हालांकि इस तेजी का फायदा उठाने से कई निवेशक चूक गए और इनमें जीक्यूजी पार्टनर्स के राजीव जैन भी शामिल हैं। सीएनबीसी-टीवी18 के साथ बातचीत में उन्होंने इसका खुलासा भी किया कि वह एलआईसी के शेयरों की तेजी का फायदा उठाने से क्यों चूक गए। एलआईसी के शेयर करीब 11 महीने में करीब 97 फीसदी मजबूत हुए हैं। आज की बात करें तो एलआईसी के शेयरों में तेजी दिख रही है। फिलहाल BSE पर एलआईसी के शेयर 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 1042 रुपये के भाव पर हैं। इंट्रा-डे में यह 1054.35 रुपये तक पहुंचा था।

    क्यों चूक गए GQG के राजीव जैन

    सीएनबीसी-टीवी18 के साथ बातचीत में राजीव जैन ने कहा कि वह 2023 में एलआईसी में निवेश करना पसंद करते लेकिन इसके लिए कोई ब्लॉक मिल नहीं सका। राजीव जैन के मुताबिक ने कहा कि उनका फोकस कम से कम शेयरों पर रहता है तो लिक्विडिटी की कमी के चलते खरीदारी करना बहुत मुश्किल हो गया। राजीव जैन की जीक्यूजी भारत में करीब 2200 करोड़ डॉलर के एसेट्स मैनेज कर रही है।


    Zee-Sony Merger रद्द होने के बाद जी को एक और झटका, SEBI ने पकड़ी ₹2 हजार करोड़ की हेराफरी

    LIC के बहुत कम शेयर हैं पब्लिक मार्केट में

    एलआईसी के शेयर पब्लिक मार्केट में बहुत कम हैं क्योंकि सरकार की इसमें 96.5 फीसदी हिस्सेदारी है। एलआईसी का 21 हजार करोड़ रुपये का आईपीओ मई 2022 में आया था जो अब तक का सबसे बड़ा है और इसके तहत सरकार ने सिर्फ 3.5 फीसदी हिस्सेदारी ही हल्की की थी। शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 29 मार्च 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 530.20 रुपये पर था। इस लेवल से 11 महीने में यह करीब 122 फीसदी उछलकर 9 फरवरी 2024 को 1,175.00 रुपये पर पहुंच गया जो इसका रिकॉर्ड हाई है।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Feb 21, 2024 10:23 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।