Credit Cards

Trade Spotlight : हिंडाल्को, शारदा क्रॉपकेम और सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स में क्या हो ट्रेंडिंग रणनीति?

Trade Spotlight : शारदा क्रॉपकेम 6.4 फीसदी चढ़कर 454.8 रुपये पर पहुंच गया और लंबे समय के बाद इसने 200-डे ईएमए को पार किया। स्टॉक ने मजबूत वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। स्टॉक 460-465 रुपये के बड़े रजिस्टेंस पर पहुंच गया। यहां यह इस साल अगस्त के बाद तीसरी बार पहुंचा है। सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स में इस साल 31 मई के बाद की सबसे बड़ी एक दिन की बढ़त देखने को मिली

अपडेटेड Dec 28, 2023 पर 10:24 AM
Story continues below Advertisement
Trade Spotlight : सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स में इस साल 31 मई के बाद की सबसे बड़ी एक दिन की बढ़त देखने को मिली। ये स्टॉक कल 6.2 फीसदी की तेजी लेकर 614.5 रुपये पर बंद हुआ था
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Trade Spotlight : एक निर्णायक कंसोलीडेशन ब्रेकआउट और लगातार हो रहे हायर हाइज और हायर लो फॉर्मेशन के साथ चार-दिनों से चल रही रैली आगामी कारोबारी सत्रों में भी तेजी कायम रहने का संकेत दे रही है। बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी के लिए तात्कालिक रजिस्टेंस 21,700-21,800 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, 21,500-21,300 पर सपोर्ट दिख रहा है। उधर, 27 दिसंबर को बेंचमार्क निफ्टी 214 अंक या 1 फीसदी बढ़कर 21,655 के नए क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ था। बीएसई सेंसेक्स कल पहली बार 72,000 अंक से ऊपर निकल गया और 702 अंक बढ़कर 72,038 पर बंद हुआ।

    ब्रॉडर मार्केट ने कल बेंचमार्क से कमज़ोर प्रदर्शन किया और यहां तक कि बाज़ार का दायरा भी तेज़ड़ियों के पक्ष में नहीं था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.4 फीसदी और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.45 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुए थे।

    जिन शेयरों ने बेंचमार्क के साथ-साथ ब्रॉडर मार्केट से बेहतर प्रदर्शन किया उनमें हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, शारदा क्रॉपकेम और सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स शामिल हैं। कल हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 636 रुपये के अपने ऑलटाइम हाई के बहुत करीब पहुंच गया। बुधवार को स्टॉक एनएसई पर 4.4 फीसदी उछलकर 605.6 रुपये पर पहुंच गया।


    शारदा क्रॉपकेम 6.4 फीसदी चढ़कर 454.8 रुपये पर पहुंच गया और लंबे समय के बाद इसने 200-डे ईएमए को पार किया। स्टॉक ने मजबूत वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। स्टॉक 460-465 रुपये के बड़े रजिस्टेंस पर पहुंच गया। यहां यह इस साल अगस्त के बाद तीसरी बार पहुंचा है।

    सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स में इस साल 31 मई के बाद की सबसे बड़ी एक दिन की बढ़त देखने को मिली। ये स्टॉक कल 6.2 फीसदी की तेजी लेकर 614.5 रुपये पर बंद हुआ था।

    आइए देखते हैं अब इन शेयरों पर क्या है आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के जिगर एस पटेल की ट्रेडिंग रणनीति

    हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries): हालांकि यहा स्टॉक जारी रैली के कारण आकर्षक लग रहा है, लेकिन अब इस स्टॉक को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि यह 626 रुपये (जो मार्च 2022 में बना था) के अपने ऐतिहासिक हाई के करीब पहुंच रहा है। ऐसे में इस स्टॉक में नई खरीदारी की सलाह नहीं है। 600 रुपये और 620 रुपये के बीच आंशिक मुनाफा बुक करें। नई खरीद के लिए अच्छे करेक्शन का इंतजार करें।

    शारदा क्रॉपकेम: पिछले 7-8 हफ्तों से यह काउंटर 400 रुपये और 430 रुपये के बीच कंसोलीडेट हो रहा है। हाल ही में ये स्टॉक इस रेंज से बाहर निकल गया है और इसके ऊपर बना हुआ है। वीकली स्केल पर स्टोकेस्टिक्स में बुलिश डाइवर्जेंस देखने को मिल रहा है जो तेजी के रुख का संकेत है। ऐसे में इस स्टॉक में 450-455 रुपये के जोन में 500 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। क्लोजिंग बेसिस पर 425 रुपये का स्टॉप-लॉस लगाएं।

    Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

    सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स (Sona BLW Precision Forgings): हाल के दिनों में ये काउंटर 550-625 रुपये के दायरे में कारोबार कर रहा है। हालांकि तकनीकी सेटअप में तेजी दिख रही है, लेकिन वीकली स्केल पर 625 रुपये पार होने के बाद आगे की पुष्टि के लिए इंतजार करना होगा।

    दूसरे इंडीकेटर्स की बात करें तो वीकली स्टोकेस्टिक्स 60 के स्तर से वापसी करता दिखा है। जिससे यह स्टॉक खरीदारी के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 700 रुपये के लक्ष्य के लिए 625-630 रुपये के जोन में खरीदारी की सलाह है। डेली क्लोजिंग बेसिस पर 590 रुपये का स्टॉप-लॉस लगाएं।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।