ट्रेड स्पॉटलाइट: केईसी इंटरनेशनल, एस्टर डीएम हेल्थकेयर और बजाज फाइनेंस में अब क्या करें?

Trade Spotlight: एस्टर डीएम हेल्थकेयर कल के कारोबार में निफ्टी 500 इंडेक्स का टॉप गेनर रहा था। ये स्टॉक 13.5 फीसदी बढ़कर 325.70 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था।। स्टॉक ने दैनिक चार्ट पर काफी ज्यादा वॉल्यूम के साथ मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। मासिक आधार पर फरवरी से ही स्टॉक में तेजी का रुख बना हुआ है। बजाज फाइनेंस भी कल 7 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 7860 रुपये पर पहुंच गया था

अपडेटेड Jul 05, 2023 पर 10:49 AM
Story continues below Advertisement
केईसी वर्तमान में एक सेक्युलर अपट्रेंड में है। लेकिन ब्रेकआउट से पहले इसे कंसोलीडेशन से गुजरना पड़ा है। स्टॉक का हालिया प्राइस एक्शन फिर से कंसोलीडेशन का संकेत दे रहा है। लेकिन खास बात ये है कि हाल में स्टॉक का वॉल्यूम औसत से ज्यादा रहा है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Trade Spotlight:बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और टेक शेयरों में हुई जोरदार खरीदारी के दम पर बाजार में 4 जुलाई तक पिछले 6 दिनों में लगातार खरीदारी देखने को मिली है। लेकिन पिछले कारोबारी सत्र के अंत में कुछ मुनाफावसूली हुई। इसके चलते निफ्टी 50 इंडेक्स ने अपट्रेंड के टॉप पर दैनिक पैमाने पर एक हैंगिंग मैन प्रकार का पैटर्न बनाया है, जो एक मंदी का पैटर्न है। बेंचमार्क इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 274 अंक उछलकर 65479 पर और निफ्टी 50 इंडेक्स 67 अंक बढ़कर 19389 पर पहुंच गया। जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.2 फीसदी और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

    निफ्टी बैंक भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था। ये 143 अंक बढ़कर 45301 पर पहुंच गया। निफ्टी आईटी ने भी रैली में भाग लिया था और 305 अंक चढ़कर 29730 पर पहुंच गया था। कल के कारोबार में जो स्टॉक एक्शन में थे उनमें केईसी इंटरनेशनल, एस्टर डीएम हेल्थकेयर और बजाज फाइनेंस शामिल थे। केईसी इंटरनेशनल ने 3 प्रतिशत की बढ़त हासिल की और 575 रुपये के नए क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ।

    इसी तरह एस्टर डीएम हेल्थकेयर कल के कारोबार में निफ्टी 500 इंडेक्स का टॉप गेनर रहा था। ये स्टॉक 13.5 फीसदी बढ़कर 325.70 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था।। स्टॉक ने दैनिक चार्ट पर काफी ज्यादा वॉल्यूम के साथ मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। मासिक आधार पर फरवरी से ही स्टॉक में तेजी का रुख बना हुआ है।


    बजाज फाइनेंस भी कल 7 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 7860 रुपये पर पहुंच गया था। ये 18 अक्टूबर, 2021 के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। स्टॉक ने लगातार चौथे कारोबारी सत्र में हायर हाई हायर लो फॉर्मेशन किया था।

    Stocks on Broker's Radar: इंडसइंड बैंक, आरबीएल बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं ब्रोकरेजेज के टॉप पिक्स

    आइए देखते हैं अब इन स्टॉक्स पर क्या है आशिका स्टॉक ब्रोकिंग के विराज व्यास की राय

    KEC International:केईसी वर्तमान में एक सेक्युलर अपट्रेंड में है। लेकिन ब्रेकआउट से पहले इसे कंसोलीडेशन से गुजरना पड़ा है। स्टॉक का हालिया प्राइस एक्शन फिर से कंसोलीडेशन का संकेत दे रहा है। लेकिन खास बात ये है कि हाल में स्टॉक का वॉल्यूम औसत से ज्यादा रहा है। इससे स्टॉक में निवेशकों की मजबूत भागीदारी और रुचि का पता चलता है। विश्लेषण के आधार पर, यह उम्मीद है कि केईसी 650-675 रुपये की ओर बढ़ता दिखेगा। इसके अलावा 550 रुपए के स्तर पर स्थित 21-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (ईएमए) एक ट्रेंड फिल्टर के रूप में काम कर सकता है। स्टॉक के लिए इस स्तर पर मजबूत सपोर्ट है।

    Aster DM Healthcare: स्टॉक लंबे समय से तेजी में है। अब इसके लिए 350-360 रुपए पर रजिस्टेंस दिख रहा है। ऐसे में इस स्टॉक में नई खरीद की सलाह नहीं होगी। जिनके पास ये शेयर है वे 300 रुपए के ट्रेलिंग स्टॉपलॉस के साथ स्टॉक में बने रहें।

    Bajaj Finance: स्टॉक में तेजी के संकेत कायम हैं। शॉर्ट टर्म में इसमें 8500 रुपए का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। वहीं, लॉन्ग टर्म (कम से कम 1 साल) में 10,000 रुपए का टारगेट हासिल हो सकता है। स्टॉक के लिए 7300 पर मजबूत सपोर्ट है, इस पर नजर रहनी चाहिए।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Jul 05, 2023 10:49 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।