कल 19 जून के कारोबार में बाजार शुरुआती बढ़त को बनाए रखने में विफल रहा और लगभग 0.35 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ। लेकिन निफ्टी 50 इंडेक्स कल 18700 को बचाए रखने में कामयाब रहा। आगे चलकर ये स्तर तत्काल सपोर्ट के रूप में काम कर सकता है। कमजोर ग्लोबल संकेतों और बैंकों, ऑटो, एफएमसीजी और तेल एवं गैस शेयरों में बिकवाली के दबाव से बाजार में कमजोरी आई। बीएसई सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा गिरकर 63,168 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 70 अंक नीचे गिरकर 18755 पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल एक बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था जो डेली स्केल पर डार्क क्लाउड कवर फॉर्मेशन जैसा दिखता है।
बैंक निफ्टी ने भी निफ्टी के अनुरूप ही कारोबार किया। कल के कारोबार में ये 300 अंक से ज्यादा गिरकर 43634 पर आ गया और दैनिक चार्ट पर एक बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया। कल के कारोबार में मिड और स्मॉलकैप ने बेहतर प्रदर्शन जारी रखा। ये इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ बंद हुए।
कल के कारोबार में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज, ईक्लर्क्स सर्विसेज और डॉ लाल पैथलैब्स शामिल हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज 3.7 फीसदी चढ़कर 316 रुपये पर बंद हुआ था। ये अप्रैल 2018 के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। स्टॉक ने भारी वॉल्यूम के साथ दैनिक चार्ट पर एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था।
eClerx Services 17 मई से 20-डे EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) का बचाव कर रहा है। कल ये स्टॉक 7 फीसदी से ज्यादा उछलकर 1780 रुपये पर पहुंच गया। ये जनवरी 2022 के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल। कल इस स्टॉक ने भारी वॉल्यूम के साथ डेली स्केल पर मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था।
डॉ. लाल पैथलैब्स ने 12 मई के मदर कैंडल का ब्रेकआउट दिया है। इसमें कल बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बना है। कल इसका वॉल्यूम भी काफी ज्यादा रहा।। स्टॉक कल 4.7 फीसदी बढ़कर 2121 रुपये पर बंद हुआ था।
आइए जानते हैं अब इन स्टॉक्स पर क्या है GEPL कैपिटल के विज्ञान सावंत की ट्रेडिंग रणनीति
eClerx Services:ये स्टॉक वर्तमान में 52-वीक हाई पर कारोबार कर रहा है जो बताता है कि स्टॉक पहले से ही मजबूत स्थिति में है। हाल ही में, स्टॉक ने फिर से ट्राइएंगल पैटर्न बनाया और मई 2023 के अंत में ब्रेकआउट के साथ ऊपर की ओर तेजी दिखाई है। इसके अलावा, वीकली और डेली टाइम फ्रेम के रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) में भी तेजी का रुझान देखने को मिल रहा है। यह लगातार 50 अंक से ऊपर बना हुआ है। ये स्टॉक में तेजी का ट्रेंड कायम रहने का संकेत है। ऐसे में ट्रेडर्स और निवेशकों को इस स्टॉक में 1,950 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदने की सलाह होगी। क्लोजिंग बेसिस पर स्टॉप-लॉस 1700 रुपये होना चाहिए।
Dr Lal PathLabs:डॉ. लाल पैथलैब्स के स्टॉक ने फरवरी 2020 के बाद से 1800 रुपये के स्तर के आसपास से की बार वापसी की है। जिसके चलते यह लेवल स्टॉक के लिए बड़ा सपोर्ट बन गया है। इसके अलावा स्टॉक में इनवर्स हेड एंड शोल्डर पैटर्न का ब्रेकआउट देखने को मिल रहा है। ये स्टॉक में नए सिरे से तेजी आने का संकेत है। ऐसे में ट्रेडर्स और निवेशकों को इस स्टॉक में 2400 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदने की सलाह होगी। क्लोजिंग बेसिस पर स्टॉप-लॉस 2020 रुपये होना चाहिए।
Mahindra & Mahindra Financial Services:स्टॉक वर्तमान में तेजी का रुझान दिखा रहा है। स्टॉक अपने ऐतिहासिक हाई पर पहुंच रहा है। इसके अलावा स्टॉक राइजिंग चैनल से बाहर आता दिख रहा है। स्टॉक में और तेजी आने का संकेत है। ऐसे में ट्रेडर्स और निवेशकों को इस स्टॉक में 360 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदने की सलाह होगी। क्लोजिंग बेसिस पर स्टॉप-लॉस 290 रुपये होना चाहिए।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।