ट्रेड स्पॉटलाइट : एमटीएआर टेक्नोलॉजीज, एमसीएक्स इंडिया और गेल में अब क्या करें?

Trade Spotlight : एमटीएआर टेक्नोलॉजीज पिछले कारोबारी सत्र में डाउनवर्ड स्लोपिंग रजिस्टेंस ट्रेंड लाइन को निर्णायक रूप से तोड़ते दिखा था। 1 सितंबर को इस स्टॉक में 10.6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। स्टॉक ने मजबूत वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर एक मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक बनाया था। इस स्टॉक में लगातार तीसरे सत्र में तेजी जारी रही थी

अपडेटेड Sep 04, 2023 पर 9:58 AM
Story continues below Advertisement
Trade Spotlight : एमसीएक्स इंडिया 1 सितंबर को मजबूत वॉल्यूम के साथ 8 फीसदी बढ़कर 1824 रुपये पर पहुंच गया था। इसने डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलस्टिक बनाने के लिए लगातार पांचवें दिन तेजी जारी रखी थी
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Trade Spotlight : बाजार में आई चौतरफ खरीदारी के दम पर 1 सितंबर को निफ्टी 19400 के ऊपर बंद हुआ। जिसके साथ बाजार में सितंबर महीने की शुरूआत बढ़त के साथ हुई। बाजार को मजबूत मैन्यूफैक्चरिंग आंकड़ों से अच्छा सपोर्ट मिला। बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी 19450-19500 के करीब है। अगर यह इससे आगे जाता है तो फिर 19600-19650 तक का स्तर देखने को मिल सकता है। निफ्टी के लिए 19300-19250 पर सपोर्ट है। पिछले कारोबारी दिन निफ्टी 182 अंक उछलकर 19435 पर बंद हुआ था। इसने डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलस्टिक बनाया था। ये बुलिश एनगल्फिंग पैटर्न जैसा दिखता है। वहीं, सेंसेक्स 556 अंक बढ़कर 65,387 पर बंद हुआ था।

    लगातार पांचवें सत्र में तेजी जारी रखते हुए ब्रॉडर मार्केट भी रैली में शामिल रहा था। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.8 फीसदी और 1.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। जबकि वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX 5.8 फीसदी गिरकर 11.37 पर आ गया था। ये तेजी के लिए अनुकूल रुझान का संकेत है। पिछले कारोबारी दिन एमटीएआर टेक्नोलॉजीज, एमसीएक्स इंडिया और गेल इंडिया उन शेयरों में से थे जिन्होंने बाजार से बेहतर प्रदर्शन किया था।

    एमटीएआर टेक्नोलॉजीज पिछले कारोबारी सत्र में डाउनवर्ड स्लोपिंग रजिस्टेंस ट्रेंड लाइन को निर्णायक रूप से तोड़ते दिखा था। 1 सितंबर को इस स्टॉक में 10.6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। स्टॉक ने मजबूत वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर एक मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक बनाया था। इस स्टॉक में लगातार तीसरे सत्र में तेजी जारी रही थी।


    एमसीएक्स इंडिया 1 सितंबर को मजबूत वॉल्यूम के साथ 8 फीसदी बढ़कर 1824 रुपये पर पहुंच गया था। इसने डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलस्टिक बनाने के लिए लगातार पांचवें दिन तेजी जारी रखी थी। स्टॉक 20 दिसंबर और 24 जुलाई के हाई से सटे हॉरीजेंटल रजिस्टेंस ट्रेंडलाइन से निर्णायक ब्रेकआउट दिया है जो एक सकारात्मक संकेत है।

    गेल इंडिया 5.5 फीसदी उछलकर 121.35 रुपये पर पहुंच गया था। ये 31 नवंबर, 2018 के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। इसने मजबूत वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक बनाया था और सभी मूविंग एवरेज से ऊपर बंद हुआ था।

    आइए देखते हैं कि अब इन शेयरों पर क्या है एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय की राय

    एमटीएआर टेक्नोलॉजीज (MTAR Technologies): स्टॉक एक मजबूत अपट्रेंड में है। ये सभी टाइम फ्रेम पर हायर टॉप और हायर बॉटम की एक श्रृंखला बना रहा है। ये निरंतर तेजी के रुझान का संकेत है। ऐसे में निवेशकों को इस स्टॉक में 2950-3200 रुपये के लक्ष्य और 2480-2350 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदने, बने रहने और एक्युमुलेट करने की सलाह होगी।

    एमसीएक्स इंडिया (MCX India) : बीते सप्ताह 15 प्रतिशत की बढ़त के साथ ये स्टॉक क्लोजिंग बेसिस पर 1700 रुपये के अपने लगभग दो साल के रजिस्टेंस को निर्णायक रूप से पार कर लिया है। ये ब्रेकआउट भारी वॉल्यूम के साथ आया है जो स्टॉक में बढ़ी हुई भागीदारी का संकेत है। स्टॉक अपने 20, 50, 100 और 200-डे एसएमए से ऊपर है। ये भी तेजी कायम रहने का संकेत है। ऐसे में निवेशकों को इस स्टॉक में 2100-2250 रुपये के लक्ष्य और 1700-1650 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदने, बने रहने और एक्युमुलेट करने की सलाह होगी।

    Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

    गेल इंडिया (GAIL India) : पिछले कुछ हफ़्तों से स्टॉक में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। स्टॉक 113 रुपये के दो साल के ब्रेकआउट ज़ोन से ऊपर बना हुआ है। 1 सितंबर की रैली भारी वॉल्यूम के साथ आई है। ये स्टॉक में निवेशकों की बढ़ी हुई भागीदारी का संकेत है। ऐसे में निवेशकों को इस स्टॉक में 135-140 रुपये के लक्ष्य और 115-110 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदने, बने रहने और एक्युमुलेट करने की सलाह होगी।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Sep 04, 2023 9:57 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।