Trade Spotlight : 8 सितंबर को बाजार में 50 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। जिसके चलते सेंसेक्स-निफ्टी लगातार छठें कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए थे। इन 6 दिनों में निफ्टी 50 इंडेक्स 19250 से बढ़कर 19820 के स्तर तक पहुंच गया है। बाजार जानकारों का कहना है कि अब निफ्टी के लिए 19900 पर तत्काल रजिस्टेंस दिख रहा है। इसके बाद 20000 अगला मील का पत्थर दिख रहा है। निफ्टी के लिए 19700-19500 पर सपोर्ट दिख रहा है।
पिछले कारोबारी दिन निफ्टी 50 इंडेक्स 93 अंक बढ़कर 19820 पर और बीएसई सेंसेक्स 333 अंक बढ़कर 66599 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 सूचकांकों में पिछले शुक्रवार को लगभग 1 फीसगी और 0.60 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। मिड और स्मॉलकैप में लगातार 10 दिन तेजी देखने को मिली।
बैंक निफ्टी भी 278 अंक बढ़कर 45000 अंक से ऊपर चला गया था। कारोबार के अंत में ये 45156 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी आईटी में मामूली करेक्शन हुआ। ये 33 अंक गिरकर 32416 पर बंद हुआ था।
पिछले शुक्रवार को सोभा, सनटेक रियल्टी और सीडीएसएल (सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज) में जोरदार एक्शन दिखा था। सोभा ने डेली चार्ट पर मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न के साथ 26 जुलाई और 5 सितंबर के हाई से सटे डाउनवर्ड रजिस्टेंस ट्रेंडलाइन से एक निर्णायक ब्रेकआउट दिया था। स्टॉक लगभग 11फीसदी बढ़कर 682 रुपये पर पहुंच गया। साथ वॉल्यूम में भी भारी बढ़त हुई थी।
सनटेक रियल्टी में भी डेली स्केल पर बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न के मजबूत तेजी देखने को मिली थी। भारी वॉल्यूम के साथ स्टॉक 7 फीसदी बढ़कर 401 रुपये पर पहुंच गया था।
सीडीएसएल भी मजबूत वॉल्यूम के साथ जोरदार तेजी में दिखा था। स्टॉक अपने सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा था। स्टॉक डेली टाइम फ्रेम पर मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाते हुए 6.6 फीसदी उछलकर 1282 रुपये पर पहुंच गया था।
आइए देखते हैं अब इन स्टॉक्स पर क्या है एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय की ट्रेडिंग रणनीति
सोभा (Sobha): स्टॉक मजबूत अपट्रेंड में है और सभी टाइम फ्रेम पर हायर टॉप और बॉटम की श्रृंखला बना रहा है। दैनिक साप्ताहिक और मासिक आरएसआई पॉजिटिव जोन में है। ये मजबूती कायम रहने का संकेत है। निवेशकों को इस स्टॉक को 750-840 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदना चाहिए। जिनके पास पहले से वो बने रहें। नीचे की तरफ स्टॉक के लिए 620-590 रुपये पर सपोर्ट है।
सनटेक रियल्टी (Sunteck Realty) : स्टॉक अपने 20, 50, 100 और 200 डे एसएमए से ऊपर है जो तेजी कायम रहने का संकेत है। दैनिक साप्ताहिक और मासिक आरएसआई पॉजिटिव जोन में है ये भी अच्छा संकेत है। निवेशकों को इस स्टॉक को 475-520 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदना चाहिए। जिनके पास पहले से वे भी बने रहें। नीचे की तरफ स्टॉक के लिए 385-360 रुपये पर सपोर्ट है।
सीडीएसएल (CDSL) : स्टॉक के डेलीस वीकली और मंथली आरएसआई पॉजिटिव जोन में है जो स्टॉक में तेजी कायम रहने का संकेत दे रहे हैं। डेली "बैंड बोलिंगर" खरीद और बढ़ी हुई भागीदारी के संकेत दे रहा है। निवेशकों को इस स्टॉक को 1385-1450 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदना चाहिए। जिनके पास पहले से वे भी बने रहें। नीचे की तरफ स्टॉक के लिए 1230-1200 रुपये पर सपोर्ट है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।