Trade Spotlight : बाजार जानकारों का कहना है कि नियरटर्म में निफ्टी के लिए 19600 पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है। पिछले शुक्रवार को निफ्टी ने इसी स्तर से मजबूत वापसी की थी। निफ्टी के लिए अगला बड़ा सपोर्ट 19300 पर दिख रहा है जो 4 अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते का सबसे निचला स्तर था। वहीं, ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 19800-19850 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। जब तक निफ्टी इस बड़े दायरे को पार करके ऊपर नहीं जाता है जब तक इसके इसी रेंज में बंधे रहने की संभावना दिख रही है।
13 अक्टूबर को, निफ्टी 43 अंक गिरकर 19751 पर बंद हुआ था। इसने डेली चार्ट पर माइनर अपर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था क्योंकि क्योंकि क्लोजिंग ओपनिंग लेवल से नीचे रही थी। बीएसई सेंसेक्स 126 अंक गिरकर 66283 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.1 फीसदी और 0.44 फीसदी नीचे बंद हुए थे।
पिछले कारोबारी दिन टाटा मोटर्स, गुजरात अल्कलीज़ और वेलस्पन कॉर्प में जोरदार तेजी देखने को मिली थी। टाटा मोटर्स 4.7 फीसदी उछलकर 667 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था। स्टॉक ने अच्छे वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर एक मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। साथ ही ये सभी अहम मूविंग औसत (20, 50, 100 और 200-डे ईएमए - एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर कारोबार करता दिखा था। एक सकारात्मक संकेत है।
गुजरात अल्कलीज़ ने भी मजबूत वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर एक बुलिश पैटर्न बनाया था। स्टॉक 5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 766 रुपये पर पहुंच गया था और सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार करता नजर आया था।
वेलस्पन कॉर्प के शेयरों में लगातार चौथे दिन तेजी आई थी। ये स्टॉक पिछले शुक्रवार को लगभग 5 फीसदी बढ़कर 440.60 रुपये पर पहुंच गया, जो 25 अप्रैल, 2008 के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। स्टॉक ने डेली स्केल पर मजबूत वॉल्यूम के साथ लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था।
आइए देखते हैं अब इन स्टॉक्स पर क्या है एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय की ट्रेडिंग रणनीति
गुजरात अल्कलीज एंड केमिकल्स (Gujarat Alkalies and Chemicals): वीकली चार्ट पर, स्टॉक ने क्लोजिंग बेसिस पर 750 रुपये के अपने 8-10 महीने के मल्टीपल रजिस्टेंस के तोड़ दिया है। ये तेजी की वापसी का संकेत। ये ब्रेकआउट भारी वॉल्यूम के साथ आया है। ये भी अच्छा संकेत है। हाल ही में स्टॉक ने अपने 20 और 50-डे एसएमए (मूविंग एवरेज) को फिर से हासिल कर लिया है। इसके साथ ही सपोर्ट के पास से स्टॉक में जोरदार तेजी दिखाई है। ऐसे में जिनके पास ये शेयर है वे इसमें बनें रहें। वर्तमान स्तरों पर नई खऱीदारी भी की जा सकती है। शॉर्ट टर्म में स्टॉक में 840-900 रुपए का टारगेट मिल सकता है। नीचे की तरफ 720-700 रुपए पर सपोर्ट दिख रहा है।
टाटा मोटर्स (Tata Motors): डेली चार्ट पर, स्टॉक ने क्लोजिंग बेसिस पर "राउंडिंग बॉटम" फॉर्मेशन की पुष्टि की है। इस ब्रेकआउट के साथ भारी मात्रा में वॉल्यूम भी देखने को मिला है। स्टॉक अपने 20, 50, 100 और 200-डे एसएमए से ऊपर है जो तेजी कायम रहने की पुष्टि करता है। स्टॉक सभी टाइम फ्रेम में मजबूत अपट्रेंड में है। डेली "बोलिंगर बैंड" ङी खरीद के संकेत दे रहा है। निवेशकों को इस स्टॉक को 700-740 रुपये के शॉर्ट टर्म लक्ष्य के लिए खरीदने, बनाए रखने और धीरे-धीरे जमा करने की सलाह होगी। नीचे की ओर स्टॉक के लिए 650-630 रुपये पर सपोर्ट है।
वेलस्पन कॉर्पोरेशन (Welspun Corp) : स्टॉक हर टाइम फ्रेम पर मजबूत अपट्रेंड में है। ये स्टॉक में बुलिश ट्रेंड बने रहने का संकेत है। स्टॉक ने अपने 20-डे एसएमए को फिर से हासिल कर लिया है और तेजी से वापसी की है। निवेशकों को इस स्टॉक को 461-485 रुपये के शॉर्ट टर्म लक्ष्य के लिए खरीदने, बनाए रखने और धीरे-धीरे जमा करने की सलाह होगी। नीचे की ओर स्टॉक के लिए 400-370 रुपये पर सपोर्ट है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।