Credit Cards

Trade Spotlight: सीजी पावर, रेन इंडस्ट्रीज और महिंद्रा सीआईई में अब क्या करें

पिछले कारोबारी दिन सीजी पावर ,रेन इंडस्ट्रीज और महिंद्रा सीआईई में जोरदार एक्सशन देखने को मिला था। रेन इंडस्ट्रीज फ्यूचर्स एंड ऑप्शन सेगमेंट का दूसरा सबसे बड़ा गेनर रहा था। ये शेयर 4 फीसदी की तेजी लेकर 184 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था

अपडेटेड Jan 16, 2023 पर 10:44 AM
Story continues below Advertisement
पिछले कारोबारी महिंद्रा सीआईई करीब 6 फीसदी की बढ़त के साथ 377 रुपए के रिकॉर्ड क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ था
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    13 जनवरी को बाजार में इसके पिछले दिन की भारी गिरावट के बाद अच्छा बाउंसबैक देखने को मिला और ये करीब 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा था। बीएसई सेंसेक्स 300 अंकों की बढ़त के साथ 60261के स्तर पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी करीब 100 अकों की बढ़त के साथ 17957 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर 17800 के स्तर को बचाए रखते हुए एक बुलिश कैंडल बनाया था। ब्रॉडर मार्केट मिलेजुले रहे थे। निफ्टी का मिडकेप इंडेक्स 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 बढ़त के साथ बंद हुए थे।

    पिछले कारोबारी दिन सीजी पावर (CG Power and Industrial Solutions),(रेन इंडस्ट्रीज) Rain Industries और महिंद्रा सीआईई (Mahindra CIE Automotive) में जोरदार एक्सशन देखने को मिला था। रेन इंडस्ट्रीज फ्यूचर्स एंड ऑप्शन सेगमेंट का दूसरा सबसे बड़ा गेनर रहा था। ये शेयर 4 फीसदी की तेजी लेकर 184 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह सीजी पावर 4.6 की बढ़त के साथ 308.55 रुपए के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था। इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर भारी वॉल्यूम के साथ एक लॉन्ग बुलिश कैंडल बनाया था। इस स्टॉक में लगातार 5वें कारोबारी दिन हायर हाई हायर लो देखने को मिले थे।

    WIPRO का शेयर 1.3% उछला, ब्रोकरेज फर्मों से जानें आईटी स्टॉक को खरीदें, बेचें या करें होल्ड


    पिछले कारोबारी महिंद्रा सीआईई (Mahindra CIE Automotive) करीब 6 फीसदी की बढ़त के साथ 377 रुपए के रिकॉर्ड क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ था। इस स्टॉक ने भी मजबूत वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर बुलिश कैंडल बनाया था। इस स्टॉक में लगातार दूसरे दिन हायर हाई हायर लो बनते दिखा था।

    आइए अब Axis Securities के राजेश पालवीय से जानते हैं कि अब इन स्टॉक्स में क्या होनी चाहिए ट्रेडिंग रणनीति

    CG Power and Industrial Solutions: ये स्टॉक सभी टाइम फ्रेम पर हायर टॉप सीरीज बनाते हुए मजबूत अपट्रेंड में है। ऐसे में इस स्टॉक में वार्तमान स्तरों पर नई खरीदारी भी की जा सकती है। जिसके पास ये शेयर हैं वे इसमें बने रहें। आगे इस शेयर में 325-337 रुपए का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसके लिए 290-285 रुपए का स्टॉपलॉस रखें।

    Rain Industries: शुक्रवार की तेजी के साथ इस स्टॉक ने क्लोजिंग बेसिस पर 180 रुपए के स्तर पर एक डाउन स्लोपिंग ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट की पुष्टि की है। ये स्टॉक में पॉजिटिव रुझान कायम रहने के संकेत हैं। इस ब्रेकआउट के साथ भारी वॉल्यूम भी स्टॉक में आ रही जोरदार खरीदारी का संकेत है। डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी पॉजिटिव जोन में बना हुआ है जो अपसाइड मोमेंटम को सपोर्ट कर रहा है।

    ऐसे में इस स्टॉक में वार्तमान स्तरों पर नई खरीदारी भी की जा सकती है। जिसके पास ये शेयर हैं वे इसमें बने रहें। आगे इस शेयर में 190-200 रुपए का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसके लिए 175-170 रुपए का स्टॉपलॉस रखें।

    Mahindra CIE Automotive: ये स्टॉक सभी टाइम फ्रेम पर हायर टॉप्स और बॉटम सीरीज बनाते हुए मजबूत अपट्रेंड में है। वीकली और मंथली टाइमफ्रेम पर इस स्टॉक ने 318 रुपए के स्तर पर क्लोजिंग बेसिस पर मल्टिपल रेजिस्टेंस की पुष्टि की है। इस ब्रेकआउट के बढ़ते वॉल्यूम का सपोर्ट हासिल है। डेली और वीकली आरएसई इंडीकेटर भी पॉजिटिव संकेत दे रहा है। ऐसे में इस स्टॉक में वार्तमान स्तरों पर नई खरीदारी भी की जा सकती है। जिसके पास ये शेयर हैं वे इसमें बने रहें। आगे इस शेयर में 400-415 रुपए का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसके लिए 355-335 रुपए का स्टॉपलॉस रखें।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Jan 16, 2023 10:44 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।