पिछले हफ्ते निफ्टी एक छोटे दायरे में ही ऊपर-नीचे होता रहा। निफ्टी ने वीकली चार्ट पर एक डोजी पैटर्न बनाया जो इस बात का संकेत है कि बाजार की दिशा साफ नहीं है। लेकिन इंडेक्स हायर हाई हायर लो फॉर्मेशन के साथ तेजी का ट्रेंड कायम रखने में कामयाब रहा। बाजार में वोलैटिलिटी भी 1 महीने के निचले स्तरों पर आती दिखी है। ये इस बात का संकेत है कि एक बार वर्तमान रेंजबाउंड कारोबार से बाहर निकले के बाद बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है। पिछले हफ्ते निफ्टी 71 अंकों की तेजी के साथ 18028 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 361 अंकों की बढ़त के साथ 60622 के स्तर पर बंद हुआ था।
ब्रॉडर मार्केट में शुक्रवार को बिकवाली देखने को मिली थी। Nifty Midcap इंडेक्स 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। वहीं, Nifty smallcap इंडेक्स 1.1 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ था।
पिछले कारोबारी दिन Macrotech Developers 10 फीसदी की बढ़त के साथ 1122 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। वीकली स्केल पर इस स्टॉक ने अच्छे वॉल्यूम के साथ बुलिश कैंडल बनाया था। ये स्टॉक पिछले दो हफ्तों की सारी गिरावट की भरपाई करता दिखा था। शुक्रवार को NHPC के शेयरों में भी जोरदार तेजी आई थी। ये शेयर शुक्रवार को 10 फीसदी की ते जी लेकर 42.60 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। ये स्टॉक पिछले कारोबारी तिन पिछले 4 हफ्तों का कंसोलीडेशन रेंज तोड़ता दिखा था।
पिछले हफ्ते स्वॉन एनर्जी भी फोकस में रहा था। शुक्रवार को ये शेयर 11 फीसदी की बढ़त लेकर 362 रुपए के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था। इस स्टॉक ने भी वीकली टाइम फ्रेम पर औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ एक बड़ा बुलिश कैंडल बनाया था।
आइए Axis Securities के राजेश पालवीय से जानते हैं कि अब इन स्टॉक्स में क्या होनी चाहिए ट्रेडिंग रणनीति।
Macrotech Developers: इस स्टॉक ने क्लोजिंग बेसिस पर 1096 के स्तर पर अपने डाउन-स्लोपिंग ट्रेंड लाइन से ब्रेकआउट दिया है। इस ब्रेकआउट के साथ ही वॉल्यूम में भी बढ़त हुई है। ये स्टॉक में तेजी कायम रहने के संकेत हैं। ये स्टॉक अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के ऊपर कायम है। इससे बुलिश सेंटीमेंट की पुष्टि होती है। इस स्टॉक में वर्तमान स्तरों पर भी खरीद की जा सकती है। जिनके पास ये शेयर हैं वे इसमें बनें रहें। शॉर्ट टर्म इस स्टॉक में 1200-1260 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, नीचे की तरफ 1050-1000 रुपए के स्तर पर सपोर्ट दिख रहा है।
NHPC: ये स्टॉक भी हायर टॉप्स और हायर बॉटम फॉर्मेशन बनाते हुए मजबूती दिखा रहा है। जिनके पास ये स्टॉक है वे इसमें बने रहें। वर्तमान स्तरों पर नई खरीद भी की जा सकती है। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 50-55 रुपे का स्तर देखने को मिल सकता है। नीचे की तरफ इसके लिए 40-38 रुपए के स्तर पर सपोर्ट है।
Swan Energy: इस स्टॉक में वीकली क्लोजिंग बेसिस पर 340 रुपए के स्तर पर राउंडिंग बॉटम ब्रेक आउट देखने को मिला है। ये इस स्टॉक में आगे भी तेजी कायम रहने के संकेत है। ये ऐसे में जिनके पास ये शेयर है वे इसमें बनें रहें। वर्तमान स्तरों पर इसमें नई खरीद भी की जा सकती है। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 385-410 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है। इसके लिए नीचे की तरफ 330-320 रुपए पर सपोर्ट दिख रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।