SAMEET CHAVAN, ANGEL ONE
SAMEET CHAVAN, ANGEL ONE
Hot Stocks: पिछले हफ्ते बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा। 20 जनवरी को खत्म हुए हफ्ते में निफ्टी 18000 के स्तर के थोड़ा ऊपर बंद हुआ। पिछले हफ्ते के शुरुआती हिस्से में बेंचमार्क इंडेक्स 18100 की तत्काल बाधा पार करने में सफल रहे। लेकिन निफ्टी 18200-18300 की बड़ी बाधा को पार करने में कामयाब नहीं रहा। ऐसा लगता है कि बाजार को अपनी बेड़ियां तोड़ने के लिए ठोस ट्रिगर की जरूरत है। ग्लोबल बाजार पर नजर डालें तो हमें तीन दिनों की लगातार गिरावट के बाद अमेरिकी बाजारों में राहत मिलती दिखी है। वहीं, घरेलू बाजार पर नजर डालें इस वीकेंड कई हैवीवेट नतीजे आए हैं। मंथली एक्पायरी वाले हफ्ते में ये नतीजे बाजार पर अपना असर दिखाएंगे। अभी तक बाजार को लेकर उम्मीद कायम है। आगे हमें बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है।
बाजार के लिए अहम स्तरों की बात करें तो निफ्टी के लिए 17900 –17750 पर मजबूत सपोर्ट है। अब तक चुनौतियों से भरे माहौल में भी ये लेवल कायम रहे हैं। वहीं, ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 18150 –18300 के स्तर पर बाधा दिख रही है। बाजार में अब तक एक लंबा टाइम करेक्शन देखने को मिला है। उम्मीद है कि जल्द ही बाजार अपने छोटे दायरे को तोड़ते हुए ब्रेकआउट देता दिखेगा। उम्मीद है कि आरआईएल और बैंकिंग दिग्गजों के अच्छे नतीजे बाजार को सुस्ती से निकालकर इसमें जोश भर देंगे।
हालांकि आज से शुरू हुआ कारोबारी हफ्ता 1 दिन छोटा है। लेकिन इस हफ्ते बाजार में हमें अच्छा एक्शन देखने को मिल सकता है। ये भी ध्यान में रखें कि हम यूनियन बजट के बहुत करीब हैं ऐसे में बाजार इस मेगा इवेंट के पहले अपने को सही पोजीशन में रखने की कोशिश करेगा।
ANGEL ONE के समीत चव्हाण की दो शॉर्ट टर्म पिक्स जिनमें जल्द ही मिल सकता है जोरदार रिटर्न
GAIL India: Buy | LTP: Rs 99 | समीत चव्हाण का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से इस स्टॉक में अच्छी तेजी देखने को मिली है। स्टॉक लगातार हायर टॉप, हायर बॉटम फॉर्मेशन कर रहा है। हाल ही में इस शेयर ने 97 –98 रुपए की बाधा तोड़ी है। इस बाधा के टूटने बाद इस शेयर में तेजी आने की संभावना दिख रही है। इस स्टॉक में 94.5 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 107 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। शॉर्ट टर्म में ये शेयर हमें 8 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है।
Dabur India: Buy | LTP: Rs 566 | डाबर इंडिया में भी समीत चव्हाण की 549 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 598 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। जल्द ही ये शेयर 6 फीसदी रिटर्न दे सकता है। पिछले हफ्ते शुक्रवार को इस स्टॉक में निचले स्तरों से जोरदार रिकवरी आई थी। कारोबार के अंत में ये स्टॉक अपने सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर बंद हुआ था। साथ ही इसके वॉल्यूम में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली थी। इससे इस स्टॉक में आगे और तेजी आने की उम्मीद दिख रही है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।