Credit Cards

Trade Spotlight: ओबेरॉय रियल्टी,जिंदल स्टील एंड पावर और इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक में आज क्या करें?

कल के कारोबार में Oberoi Realty,Jindal Steel & Power और Equitas Small Finance Bank में जोरदार तेजी देखने को मिली थी। ओबेरॉय रियल्टी कल 2 फीसदी की बढ़त के साथ 924 रुपए के स्तर पर बंद हुआ

अपडेटेड Dec 01, 2022 पर 8:42 AM
Story continues below Advertisement
जिंदल स्टील एंड पावर का शेयर भी कल 4 फीसदी की तेजी लेकर 535.75 के स्तर पर बंद हुआ था। ये इस साल 29 अप्रैल के बाद की सबसे हाइएस्ट क्लोजिंग है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    दलाल स्ट्रीट पर बुल्स की मजबूत पकड़ बनी हुई है। कल के कारोबार में इक्विटी मार्केट के अहम इंडेक्स नया रिकॉर्ड हाई लगाते नजर आए। ग्लोबल बाजारों की मजबूती से भारतीय बाजारों में भी तेजी आई है। इसके अलावा FIIs की तरफ से हो रही खरीदारी और यूएस बॉन्ड ईल्ड में गिरावट से भी बाजार को सपोर्ट मिला है। कल इतिहास में पहली बार सेंसेक्स 63000 के ऊपर बंद हुआ है। सेंसेक्स कल 400 अंकों के उछाल के साथ 63100 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 140 अंकों की बढ़त के साथ 18758 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने लगातार 6वें दिन हायर हाई फॉर्मेशन बनाते हुए कल डेली चार्ट पर बुलिश कैंडल बनाया।

    कल की तेजी में ब्रॉडर मार्केट ने भी अच्छी भागीदारी की थी। मार्केट ब्रेड्थ कल पॉजिटिव रही थी। यानी गिरने वाले शेयरों की तुलना में बढ़ने वाले शेयरों की संख्या ज्यादा थी। NSE पर कल हर 766 गिरने वाले शेयरों पर 1223 बढ़ने वाले शेयर देखने को मिले थे। दिग्गजों की तरह ही छोटे और मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली थी। Nifty Midcap 100 index कल 1 फीसदी बढ़त लेकर बंद हुआ था। वहीं, Smallcap 100 index 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

    मार्सेलस इन्वेस्टमेंट के सौरभ मुखर्जी को पीएसयू बैंक स्टॉक्स अच्छे नहीं लग रहे, जानिए क्या है वजह


    कल के कारोबार में Oberoi Realty,Jindal Steel & Power और Equitas Small Finance Bank में जोरदार तेजी देखने को मिली थी। ओबेरॉय रियल्टी कल 2 फीसदी की बढ़त के साथ 924 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। कल इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ बुलिश कैंडल बनाया था। ये स्टॉक पिछले लगातार 4 कारोबारी सत्रों से हायर हाई हायर लो फॉर्मेशन बना रहा है। इस स्टॉक में डाउनवर्ड स्लोपिंग रजिस्टेंस ट्रेंडलाइन से ब्रेकआउट भी देखने को मिला है। ये इस स्टॉक में पॉजिटिव मूड कायम रहने का संकेत है।

    जिंदल स्टील एंड पावर (Jindal Steel & Power) का शेयर भी कल 4 फीसदी की तेजी लेकर 535.75 के स्तर पर बंद हुआ था। ये इस साल 29 अप्रैल के बाद की सबसे हाइएस्ट क्लोजिंग है। कल इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर अच्छे वॉल्यूम के साथ बुलिश इनगल्फिंग कैंडल बनाया था।

    इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) बैंक भी कल जोरदार ऐक्शन में था। कल ये शेयर 6.5 फीसदी की बढ़त के साथ 57 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। ये इसकी इसी साल के 19 मई के बाद की हाइएस्ट क्लोजिंग थी।

    आइए आनंद राठी के जिगर एस पटेल से जानते हैं कि अब इन शेयरों में क्या होनी चाहिए रणनीति

    इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank): इस स्टॉक में अभी भी तेजी के संकेत कायम हैं। वर्तमान भाव पर भी इस स्टॉक में 65 रुपए के लक्ष्य के लिए, 49 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी की जा सकती है।

    Oberoi Realty: इस स्टॉक में भी तेजी के संकेत कायम हैं। वर्तमान भाव पर भी इस स्टॉक में 1000 रुपए के लक्ष्य के लिए, 895 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी की जा सकती है।

    Jindal Steel & Power: इस स्टॉक में अब तक काफी तेजी आ चुकी है। अब ये शेयर 565-575 रुपए पर स्थित अपने ऐतिहासिक रजिस्टेंस के करीब पहुंच गया है। इसके साथ ही वॉल्यूम में भी गिरावट आ रही है। ये शेयर में थकान आने के संकेत हैं। 540-575 रुपए के रेंज में इसमें मुनाफावसूली की जा सकती है। वर्तमान स्तरों पर इस शेयर में नई खरीद की सलाह नहीं होगी।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।