12 नवंबर को बाजार 3 दिनों की गिरावट से उबरता नजर आया। कारोबार के अंत में सेसेंक्स 60,000 के ऊपर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 18,100 के ऊपर टिकने में कामयाब रहा। पिछले कारोबारी दिन चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। बीएसई सेसेंक्स 767 अंक चढ़कर 60,686.69 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 229.20 अंक बढ़कर 18,102.80 के स्तर पर बंद हुआ।
12 नवंबर को दिग्गजों की तुलना में छोटे-मझोले शेयरों का प्रदर्शन कमजोर रहा था। निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में क्रमश: 0.45 फीसदी और 0.29 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।
शुक्रवार के कारोबार में इंडिगो का संचालन करने वाली कंपनी InterGlobe Aviation का सुर्खियों मे रही थी। यह एफएंडओ सेगमेंट की बिगेस्ट गेनर भी रही थी। कारोबार के अंत में यह शेयर 7.39 फीसदी की बढ़त के साथ 2,324.95 के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह ICICI Prudential Life एफएंडओ सेगमेंट का दूसरा सबसे बड़ा गेनर रहा था और कारोबार के अंत में यह 4.76 फीसदी की बढ़त के साथ 672.60 के स्तर पर बंद हुआ था।
शुक्रवार के कारोबार में Sheela Foam के शेयर में भी जोरदार एक्शन देखने को मिला था और इसने 3,247.70 रुपये का रिकॉर्ड हाई लगाया था। कारोबार के अंत में यह शेयर 13.95 फीसदी की बढ़त के साथ 3,117.35 के स्तर पर बंद हुआ था। पिछले कारोबारी दिन टेक महिंद्रा भी निफ्टी 50 के टॉप गेनरों की सूची में रहा था। कारोबार के अंत में यह शेयर 4.14 फीसदी की बढ़त के साथ 1585 के स्तर पर बंद हुआ था.
आइए जानते है इन शेयरों पर अब क्या है आनंदराठी के मेहुल कोठारी की राय
InterGlobe Aviation-कोविड-19 मामलों में गिरावट के साथ भारत तेजी से सामान्य स्थितियों की तरफ लौट रहा है। कारोबार में बढ़ोतरी औऱ इकोनॉमी में रिकवरी के साथ ही एविएशन कंपनी इंडिगो के शेयर बाजार में उड़ान भरते नजर आ रहे हैं। इस स्टॉक के प्राइस एक्शन से संकेत मिलता है कि आने वाले महीनों में यह शेयर 2800-3000 रुपए का स्तर आसानी से छू सकता है जिनके पास यह शेयर है वह इसमें बने रहें। नीचे की तरफ इसमें 2000 रुपए पर सपोर्ट नजर आ रहा है।
Sheela Foam- इस स्टॉक डेली चार्ट से संकेत मिलता है कि यह स्टॉक 2500-2000 के रेंज में पिछले 6 से 9 महीनों में कंसोलिडेटड होता रहा है। हाल ही में इसने इस रेंज को तोड़ने में कामयाबी हासिल की और अब यह 3000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। इस स्टॉक में अभी भी ऊपर जाने की संभावना बनी हुई है। जिन ट्रेडर्स और निवेशक के पास यह शेयर है उनको सलाह है कि वो इसमें बने रहें।
Tech Mahindra- यह स्टॉक भी मजबूत अपट्रेन्ड मे नजर आ रहा है। जिनके पास यह स्टॉक है उनको इसमें बने रहने की सलाह है। इस स्टॉक को 1370 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है जबकि ऊपर की तरफ इसमें 1700 से 1800 तक की और जाने की संभावना है।
ICICI Prudential Life Insurance- इस स्टॉक में भी तेजी के संकेत कायम है। आगे यह शेयर हमें 800 की तरफ जाता नजर आ सकता है। जिनके पास यह शेयर है वह इसमें बने रहें और 600 रुपये पर स्टॉपलॉस जरुर लगाएं.