बाजार पर बात करते हुए वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के फाउंडर और सीईओ आशीष क्याल ने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों के लिए ओवरऑल सेंटीमेंट बिकवाली के पक्ष में बना हुआ है। हालांकि,डेली आरएसआई ओवरसोल्ड ज़ोन के पास है। इसलिए इनमें अचानक पुलबैक की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। इस तरह के किसी पुल बैक में हमें बिकवाली वाले सौदे खोजने चाहिए क्योंकि बाजार का ओवरऑल सेंटीमेंट अभी भी मंदी का है। ऊपर की ओर, 55,700 (मिडकैप) और 18,120 (स्मॉलकैप) तत्काल रजिस्टेंस लेवल हैं। इससे ऊपर जाने पर ट्रेंड बदलने का पहला संकेत मिलेगा। लेकिन जब तक ये स्तर बरकरार हैं, तब तक इन इडेक्सों में बिकवाली वाला ट्रेंड ही रहेगा।
TCS के शेयरों पर बात करते हुए आशीष क्याल ने कहा कि ब्रॉडर मार्केट में बिकवाली के बावजूद आईटी सेक्टर उच्च स्तर पर बना हुआ है। ये तुलनात्मक रूप से बेहतर प्रदर्शन का संकेत है। वहीं, आईटी इंडेक्स की मजबूती में टीसीएस का बड़ा योगदान है। पिछले हफ्ते ये शेयर 4,020 रुपये के अहम सपोर्ट जोन से उछला और केवल 3 कारोबारी सत्रों में 7 फीसदी से अधिक की अधिक की बढ़त दिखाई। अगर TCS क्लोजिंग बेसिस पर 4,490 रुपये से ऊपर बना रहता है,तो हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह 4,590 रुपये के नए हाई पर पहुंच जाएगा। नीचे की ओर 4,160 रुपये पर इसके लिए तत्काल सपोर्ट है।
आशीष क्याल के दो पसंदीदा स्टॉक्स
आशीष क्याल ने कहा कि उनको वर्तमान मार्केट करेक्शन दौरान भी दो स्टॉक अच्छे लग रहें है। इनमें आशीष की खरीदारी की सलाह है। ये स्टॉक हैं विजया डाइग्नोस्टिक सेंटर और इंफोसिस।
विजया डाइग्नोस्टिक सेंटर (Vijaya Diagnostic Centre)
आशीष का कहना है कि विजया डायग्नोस्टिक्स नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है और प्रमुख इंडेक्सों में गिरावट के बावजूद क्लोजिंग बेसिस पर पिछले दिन के निचले स्तर से ऊपर बने रहने में कामयाब रहा है। ये कुल मिलाकर पॉजिटिव संकेत है। जब तक ये स्टॉक पिछले दिन के निचले स्तर से नीचे बंद नहीं होता इसमें तेजी की संभावना कायम रहेगी। अगर ये स्टॉक 1,280 रुपये से ऊपर जाने में कामयाब रहता है तो मिल इसमें 1,420 रुपये या उससे अधिक के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। नीचे की ओर इस स्टॉक के लिए 1,190 रुपये पर अहम सपोर्ट है।
इंफोसिस पर अपनी राय देते हुए आशीष क्याल ने कहा कि आईटी सेक्टर अपने हाई के करीब बने रहने में कामयाब रहा है। ये इस सेक्टर से स्टॉक चुनने के कारणों में से एक कारण है। वहीं, इंफोसिस डेली चार्ट पर इनवर्स हेड एंड शोल्डर पैटर्न के फॉर्मेशन में है। 2,010 रुपये से ऊपर बंद होने से इस पैटर्न के टूटने की पुष्टि होगी। इसके बाद 2,200-2,220 रुपये के लक्ष्यों के लिए दरवाजे खुल जाएंगे। लेकिन ध्यान रखें कि जब तक नीचे की और 1,880 रुपये का स्तर नहीं टूटता तब तक ही इस तेजी की उम्मीद है। नीचे की तरफ 1,880 रुपये का स्तर टूटने पर गिरावट बढ़ सकती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।