Trading Plan : बाजार में लगातार सातवें दिन खरीदारी का मूड बना हुआ है। निफ्टी हल्की बढ़त के साथ 25000 के पार निकल गया है। 200 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ बैंक निफ्टी दूसरे दिन भी आउटपरफॉर्म कर रहा है। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप में आज फ्लैट कारोबार हो रहा है। ऑरो फार्मा के ZENTIVA डील से पीछे हटने की खबर बाजार को पसंद आई है। ऑरो फार्मा 4 परसेंट से ज्यादा के उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना है। PE फर्म GTCR ने ZENTIVA को खरीदने का सौदा किया है।
ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार में आज कम ही सही लेकिन तेजी का सातवां दिन है। निफ्टी में 75 अंकों की छोटी रेंज लेकिन यह 25000 के ऊपर टिका हुआ है। लगातार चौथे दिन निफ्टी ने higher low बनाया है। अब रणनीति सिंपल है, अब जब तक पिछले दिन का निचला स्तर नहीं टूटता, लॉन्ग रहें। निफ्टी बैंक पर सुबह की रणनीति सही रही। इसमें आज दम दिख रहा है। निफ्टी बैंक में लगातार दूसरे दिन आउटपरफॉर्मेंस देखने को मिल रहा है।
PSU बैंक दौड़े हैं। प्राइवेट बैंक भी जोर लगा रहे हैं। कल SEBI बोर्ड बैठक से पहले कैपिटल मार्केट शेयर फिसले हैं। सरकारी कंपनियों में आज एक्शन दिख रहा है। निफ्टी के लिए 25,100 पर रेजिस्टेंस और 24,900-24,950 पर सपोर्ट है। निफ्टी बैंक के लिए 54,500 पर सपोर्ट और 54,800 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है। 54,800 के ऊपर टिके तो लॉन्ग लेकर भी जा सकते हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।