Trading plan : 24800 के पार निकला तो निफ्टी में बड़ी रैली मुमकिन, बैंक निफ्टी से रहें दूर - अनुज सिंघल

Trading strategy : सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि आज बाजार पर एक्सपायरी डे का असर जारी है। बाजार ऊपर है लेकिन दिन की ऊंचाई से फिसला है। बैंक निफ्टी एक बार फिर इसकी वजह बना है। बैंक निफ्टी में कोई भी रैली टिक नहीं रही

अपडेटेड Sep 02, 2025 पर 3:24 PM
Story continues below Advertisement
अनुज सिंघल ने आगे कहा कि ये थोड़ी मुनाफावसूली का स्तर है। निफ्टी अब 10 और 20 DEMA जोन में ट्रेड कर रहा है। नई तेजी के लिए निफ्टी की 24,800 के ऊपर क्लोजिंग होनी जरूरी है

Trading strategy : मंगलवार की पहली वीकली एक्सपायरी के दिन ऊपरी स्तरों से 125 प्वाइंट से ज्यादा फिसलकर निफ्टी 24600 के करीब कारोबार कर रहा है। आज बैंकिंग शेयरों ने दबाव बनाया है। बैंक निफ्टी 300 प्वाइंट से ज्यादा फिसला है। मिडकैप और स्मॉल कैप भी ऊपर से कमजोर हुए हैं। डिफेंस और सरकारी कंपनियों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। ये दोनों सेक्टर इंडेक्स डेढ़ परसेंट से ज्यादा चढ़े है। RVNL और नाल्को 5 फीसदी के उछाल के साथ वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल हैं। वहीं FMCG, कैपिटल गुड्स और मेटल शेयरों में भी अच्छी खरीदारी दिख रही है। हालांकि, बैंकिंग और फाइनेंशियल्स पर दबाव देखने को मिल रहा है

एथेनॉल प्रोडक्शन पर पाबंदियां हटने से शुगर शेयरों की मिठास बढ़ी है। द्वारकेश, धामपुर और श्री रेणुका शुगर्स के शेयर 10 से 14 फीसदी उछले हैं। साथ ही बजाज हिंदुस्तान, बलरामपुर चीनी और प्राज इंडस्ट्रीज 5-10 परसेंट भागे हैं।

बाजार: एक्सपायरी डे का असर जारी


बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि आज बाजार पर एक्सपायरी डे का असर जारी है। बाजार ऊपर है लेकिन दिन की ऊंचाई से फिसला है। बैंक निफ्टी एक बार फिर इसकी वजह बना है। बैंक निफ्टी में कोई भी रैली टिक नहीं रही। निफ्टी को 24,725-24,750 पर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है।

PB FINTEC share price : DFS छीन सकता है बीमा सुगम की सभी जिम्मेदारियां, फोकस में PB फिनटेक

बाजार में अब आगे क्या?

अनुज सिंघल ने आगे कहा कि ये थोड़ी मुनाफावसूली का स्तर है। निफ्टी अब 10 और 20 DEMA जोन में ट्रेड कर रहा है। नई तेजी के लिए निफ्टी की 24,800 के ऊपर क्लोजिंग होनी जरूरी है। अगर 24,800 पार होता है, तो बड़ी रैली देखने को मिल सकती है। वहीं, नीचे की ओर निफ्टी को 24,600 के स्तर के बचाना होगा। बैंक निफ्टी से अभी बिलकुल दूर रहें, अभी कोई ट्रेड नहीं लें। बैंक निफ्टी के लिए 53,500 के ऊपर टिकना जरूरी। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर अब भी मजबूत

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।