PB FINTEC share price : PB FINTEC का शेयर आज बाजार के फोकस में है। बीमा सुगम की सभी जिम्मेदारियां IRDAI बीमा इंडस्ट्री को सौंप सकता है। इस एक्सक्लूसिव खबर के साथ CNBC-TV18 के यश जैन ने कहा कि आज PB फिनटेक फोकस में है। सूत्रों के मुताबिक DFS यानि डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज बीमा सुगम की सभी जिम्मेदारियां छीन सकता है। DFS ये सभी जिम्मेदारियां बीमा इंडस्ट्री को सौंपने सकता है। सूत्रों के मुताबिक DFS की ओर से IRDAI निर्देश जारी कर सकता है। DFS बीमा सुगम के ऑपरेशन में IRDAI का हस्तक्षेप नहीं चाहता।
सूत्रों के मुताबिक इसके चलते बीमा सुगम लॉन्च में 12-18 महीने की देरी संभव है। बताते चलें की बीमा सुगम बीमा खरीदने, बेचने, सर्विस, क्लेम का मर्केट प्लेस है।
क्या कहती है इंश्योरेंस इंडस्ट्री?
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक बीमा सुगम अब प्राथमिकता नहीं है। बीमा सुगम कैसे काम करेगा इस पर सफाई नहीं आई है। बीमा सुगम में कितना निवेश करना होगा,इस पर भी सफाई नहीं आई है। बीमा सुगम में अब तक हुआ निवेश प्रर्याप्त नहीं है। इस खबर पर DFS, IRDAI, और बीमा सुगम के जवाब का इंतजार है।
फिलहाल 2.30 बजे के आसपास ये शेयर 5.40 रुपए यानी 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 1822.50 रुपए के स्तर पर दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 1,846.90 रुपए और दिन का लो 1,803 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 594,420 शेयर के आसपास है। कंपनी का मार्केट कैप 83,699 करोड़ रुपए है।
शेयर की चाल पर नजर डालें तो पिछले 1 हप्ते में शेयर में 0.69 फीसदी की कमजोरी आई है। वहीं, 1 महीनें में ये शेयर 2.32 फीसदी भागा था। पिछले 3 महीने में इसमें 3.65 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जनवरी से अब तक इस शेयर में 13.58 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वही, 1 साल में इसने 4.17 फीसदी रिटर्न दिया है। 3 साल में इसमें 277.05 फीसदी की तेजी आई है।