Trading plan : बाजार में लगातार पांचवे दिन दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी 75 अंक फिसलकर 11 सितंबर के बाद 25,000 के नीचे फिसल गया। मंथली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स में भी दबाव है। वहीं, निचले स्तरों से बैंक निफ्टी में अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है। साथ ही मिडकैप और स्मॉल कैप में भी सुधार देखने को मिल रहा है। डिफेंस शेयरों में आज अच्छी रफ्तार देखने को मली है। निफ्टी डिफेंस इंडेक्स करीब 1.5 परसेंट मजबूत है। BEL करीब 3 परसेंट चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर बना है। कोचीन शिपयार्ड और गार्डन रीच भी भागे हैं। उधर, टीटागढ़ और RVNL जैसे रेलवे शेयरों में खरीदारी का रुझान देखने को मिल रहा है।
कैपिटल गुड्स, सरकारी कंपनियों और मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी है। कैपिटल गुड्स में KAYNES, PG इलेक्ट्रोप्लास्ट और डिक्सन में एक से 1.5 परसेंट की मजबूती है। वहीं रियल्टी और ऑटो शेयरों में आज भी मुनाफावसूली देखने को मिली है। कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले वोडाफोन आइडिया के शेयर में करीब तीन परसेंट की तेजी है। कंपनी ने AGR के री-कैलकुलेशन की मांग की है।
ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी ने पांचवें दिन LOWER LOW और LOWER HIGH बनाया है। IT शेयर बाजार पर लगातार दबाव बना रहे हैं। अच्छी बात ये है कि बैंक निफ्टी स्थिर हो गया है। अच्छी शुरुआत के बाद मिडकैप भी फिसले हैं।
बाजार: आगे क्या?
निफ्टी IT बाजार पर काफी दबाव बना रहा है। बाजार को IT में और गिरावट की आशंका से फिक्र हो रही है। बैंक निफ्टी 20 DEMA को बचाने में कामयाब रहा है। निफ्टी ने 20 DEMA तोड़ने के संकेत दिए हैं। निफ्टी पर रणनीति की बात करते हुए अनुज ने कहा कि इसके लिए पहला सपोर्ट 24,950-25,000 पर और बड़ा सपोर्ट 24,800-24.850 पर है। वहीं, पहला रजिस्टेंस 25,000-25,050 पर और बड़ा रजिस्टेंस 25,150-25,200 पर है। बैंक निफ्टी पर स्ट्रैटेजी की बात करते हुए अनुज ने कहा कि बैंक निफ्टी के लिए 55,300-55,500 पर रेजिस्टेंस और 54,900-55,100 पर सपोर्ट है।
कल के लिए रणनीति
बाजार में कल की रणनीति पर बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार अब टूट रहा है। निफ्टी में 24800 का बचना बेहद जरूरी है। बाजार में बिकवाली करके पैसा बन रहा है। पोजीशन लेकर नहीं जाएं, इंट्राडे में ही अच्छे मौके मिल रहे हैं। अगर 24800 के नीचे बंद हुए तो पोजीशन लेकर भी जा सकते हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।