Stock market : बाजार में गैपडाउन के बाद अच्छी रिकवरी आई है। निफ्टी बैंक में 0.25 फीसदी से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही है। यह इंडेक्स निचले स्तरों 350 अंक सुधरा है। हालांकि यह 100 प्वाइंट की की रेंज में घूम रहा है निफ्टी, 24825 के करीब बिल्कुल फ्लैट है। मिडकैप और स्मॉलकैप में आउटपरफॉर्मेंस देखने को मिल रहा है। आज मेटल शेयरों में जोरदार चमक देखने को मिल रही है। निफ्टी मेंटल इंडेक्स करीब 2 परसेंट मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। टाटा स्टील, NALCO वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल है। साथ ही PSU बैंकों में अच्छी खरीदारी नजर आ रही है। इंडियन बैंक करीब 3 फीसदी चढ़ा है। लेकिन रियल्टी, FMCG और ऑटो शेयरों पर दबाव नजर आ रहा है।
डिफेंस शेयरों में जोरदार तेजी है। निफ्टी का डिफेंस इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी मजबूत हुआ है। GOLDMAN SACHS की बुलिश रिपोर्ट से SOLAR IND में जोरदार तेजी आई है। ये शेयर करीब 3 परसेंट चढ़कर वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ है। उधर BEL, मझगांव डॉक और SCI में भी तेजी है। DATA PATTERN भी 6 परसेंट दौड़ा है।
बाजार पर आगे की रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि गैपडाउन के बाद बाजार में आज रिकवरी देखने को मिली है। अनुमान के मुताबिक बैंक निफ्टी की लीडरशिप में रिकवरी आई है। मेटल शेयरों में भी बड़ी रैली देखने को मिली है। निचले स्तरों से हीरो, कोटक और भारती एयरटेल में बड़ी खरीदारी देखने को मिली है। मिडकैप ने आउटपरफॉर्म किया है। इसके चलते एडवांस-डिक्लाइन रेशियो मजबूत है।
अनुज सिंघल ने आगे कहा कि निफ्टी ने हायर लो बनाया है, लेकिन हाईज पर अटक रहा है। बैंक निफ्टी में कोई दिक्कत नहीं है। बैंक निफ्टी अब तेजी से लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 24,850-24,900 पर है। जबकि दूसरा रजिस्टेंस 24,950-25,000 पर है। इसके लिए पहला सपोर्ट 24,750-24,800 पर और दूसरा सपोर्ट 24,600-24,650 पर है। निफ्टी बैंक पर रणनीति साझा करते हुए अनुज सिंघल ने आगे कहा कि इसमें लांग रहे। नया स्टॉपलॉस 55,100 पर रखें। इसका अगला लक्ष्य 55,800-56,000 होगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।