Credit Cards

Trading plan : निफ्टी में लॉन्ग पोजीशन लेकर जाएं, कल बाजार चढ़ा तो निफ्टी करेगा लीड

Market mood : IT के अलावा रियल्टी, मेटल और फार्मा शेयरों में भी रफ्तार देखने को मिल रही है। मेटल में JSL में तीन परसेंट से ज्यादा की तेजी है। चुनिंदा FMCG में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। जुबिलेंट फूड्स करीब 5 फीसदी उछला है। पेपर शेयर भी आज राकेट बन गए हैं

अपडेटेड Aug 25, 2025 पर 3:24 PM
Story continues below Advertisement
अनुज सिंघल की राय है कि निफ्टी के लिए 25,050-25,150 पर रेजिस्टेंस और 24,850-24,900 पर सपोर्ट है। लॉन्ग रहें और गिरावट में खरीदारी करें, स्टॉप लॉस 24,850 पर रखें

Nifty tend : गैप-अप के बाद बाजार में आज तेजी की रफ्तार बढ़ी है। IT शेयरों के दम पर निफ्टी करीब 150 प्वाइंट उछलकर 25000 के पार चला गया है। बैंक निफ्टी में फ्लैट कारोबार हो रहा है। लेकिन मिडकैप शेयरों में अच्छी तेजी है। बाजार में आज IT शेयर तेजी के लीडर बने हैं। फेड चेयरमैन की ओर से ब्याज दरों में कटौती के संकेतों से आईटी शेयरों का जोश हाई है। TCS के अलावा, इंफोसिस, HCL TECH, WIPRO और LTTS में दो से तीन परसेंट का उछाल देखने को मिला है। साथ ही सायंट, इंफो एज, OFSS और KPIT TECH जैसे मिडकैप IT शेयरों में भी रौनक है।

IT के अलावा रियल्टी, मेटल और फार्मा शेयरों में भी रफ्तार देखने को मिल रही है। मेटल में JSL में तीन परसेंट से ज्यादा की तेजी है। चुनिंदा FMCG में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। जुबिलेंट फूड्स करीब 5 फीसदी उछला है। पेपर शेयर भी आज राकेट बन गए हैं। कागज और पेपरबोर्ड के कुछ कैटेगरी का इंपोर्ट महंगा होगा। सरकार ने इंपोर्ट पॉलिसी में बदलाव किया है। इस खबर के बाद JK Paper, TNPL, West Coast Paper 10 फीसदी से ज्यादा दौड़े हैं। Andhra Paper, Seshasayee Paper, Star Paper में ने भी जोरदार रफ्तार पकड़ी है।

इस बीच खबर आई है कि 22 सितंबर से GST कटौती लागू हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक सरकार GST काउंसिल के सभी फैसले 22 सितंबर तक लागू करने की तैयारी में है। ऑटो समेत कई इंडस्ट्रीज की नवरात्रि तक राहत देने की मांग की है।


घरेलू और ग्लोबल संकेतों से बाजार में रौनक

ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि घरेलू और ग्लोबल संकेतों से बाजार में रौनक है। जैक्सन होल में पॉवेल के डोविश नजरिये से IT में रफ्तार देखने को मिल रही है। GST कटौती थोड़ी जल्दी होने की उम्मीदें बढ़ी हैं। बाजार को नवरात्रि से GST में कटौती की उम्मीदें हैं। सिर्फ बैंक निफ्टी इस तेजी में शामिल नहीं हो पा रहा है।

बाजार: अब क्या करना है?

आज का low अब ठीक-ठाक स्टॉप लॉस होगा। अगर निफ्टी में 25,150 पार हुआ तो बड़ी तेजी होगी। सिर्फ FIIs की बिकवाली का रिस्क है। बैंक निफ्टी चलने को तैयार नहीं है

निफ्टी के लिए 25,050-25,150 पर रेजिस्टेंस और 24,850-24,900 पर सपोर्ट है। लॉन्ग रहें और गिरावट में खरीदारी करें, स्टॉप लॉस 24,850 पर रखें। अनुज सिंघल की राय है कि बैंक निफ्टी अभी भी ट्रेड लायक नहीं है। इसकी रेंज 55,000-55,400 है।

Tata Digital 01 सितंबर की प्रभावी तिथि से गूगल में काम कर चुके साजिथ शिवनंदन को नियुक्त करेगी CEO

कल के लिए रणनीति

निफ्टी में लॉन्ग पोजीशन लेकर जाएं। लॉन्ग पोजीशन को बैंक निफ्टी पुट से हेज करें। बाजार कल चढ़ा तो निफ्टी लीड करेगा। बाजार कल गिरा तो निफ्टी बैंक लीड करेगा। IT सेक्टर सबसे मजबूत है। इसके पीछे ऑटो और FMCG में भी दम है।

 

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।