Trading Plan: क्या बैंक निफ्टी बेंचमार्क निफ्टी 50 से बेहतर प्रदर्शन जारी रख पाएगा?

Stock market : मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी 22,800 से ऊपर बना रहता है तो यह 23,000 (शुरुआत में) और फिर 23,100-23,200 की ओर ऊपर बढ़ने की कोशिश कर सकता है। हालांकि, अगर यह 22,800 से नीचे गिरता है तो 22,700 और फिर 22,500 की ओर गिरावट से इंकार नहीं किया जा सकता है

अपडेटेड Feb 20, 2025 पर 9:29 AM
Story continues below Advertisement
Trading plan : विज्ञान एस सावंत का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 49,800, 50,800 पर रेजिस्टेंस और 48,500, 47,800 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 49,800 से ऊपर खरीदें

Nifty Trading Plan : निफ्टी कल क्लोजिंग बेसिस पर 23,000 से ऊपर नहीं टिक सका। सपाट बंद हुआ लेकिन सीमित दायरे में कारोबार के बीच लगातार 22,800 के स्तर का बचाव करने में कामयाब रहा। कल भी बैंक निफ्टी ने बेंचमार्क निफ्टी 50 से बेहतर प्रदर्शन किया और 49,500 से ऊपर जाता नजर आया। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी 22,800 से ऊपर बना रहता है तो यह 23,000 (शुरुआत में) और फिर 23,100-23,200 की ओर ऊपर बढ़ने की कोशिश कर सकता है। हालांकि, अगर यह 22,800 से नीचे गिरता है तो 22,700 और फिर 22,500 की ओर गिरावट से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसी तरह अगर बैंक निफ्टी 49,500 से ऊपर टिकने में सफल होता है,तो 50,000-50,150 (50-दिवसीय और 200-डे ईएमए) का जोन अहम होगा। वहीं अगर निफ्टी 49,500 से नीचे गिरता है तो आगामी सत्रों में इसके लिए 49,000 का स्तर पर सपोर्ट देखने को मिल सकता है।

निफ्टी में क्या हो रणनीति

एसबीआई सिक्योरिटीज में डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट और टेक्निक्ल एंड डेरिवेटिव रिसर्च हेड सुदीप शाह का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,250, 23,400 पर रेजिस्टेंस और 22,750, 22,450 पर सपोर्ट है। निफ्टी फ्यूचर्स को 22,930-22,960 के दायरे में खरीदें, 22,840 के स्टॉप-लॉस के साथ, 23,100 और 23,230 का लक्ष्य रखें।


मिरे एसेट शेयरखान में तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,050, 23,100 पर रेजिस्टेंस और 22,800, 22,750 पर सपोर्ट है। 22,800 के स्टॉप-लॉस के साथ निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 23,050–23,100 का लक्ष्य रखें।

जीईपीएल कैपिटल में रिसर्च हेड विज्ञान एस सावंत का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,050, 23,450 पर रेजिस्टेंस और 22,700, 22,500 पर सपोर्ट है। 23,050 से ऊपर निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 22,800 के स्टॉप लॉस के साथ, 23,450 का लक्ष्य रखें।

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

बैंक निफ्टी में क्या हो रणनीति

सुदीप शाह का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 49,900, 50,641 पर रेजिस्टेंस और 48,900, 48,800 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 49,550-49,640 के दायरे में खरीदें, 49,250 के स्टॉप-लॉस के साथ, 49,950-50,250 का लक्ष्य रखें।

जतिन गेडिया का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 50,000, 50,100 पर रेजिस्टेंस और 49,300, 49,200 पर सपोर्ट है। 49,100 के स्टॉप-लॉस के साथ बैंक निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 50,000 का लक्ष्य रखें।

विज्ञान एस सावंत का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 49,800, 50,800 पर रेजिस्टेंस और 48,500, 47,800 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 49,800 से ऊपर खरीदें, 49,000 के स्टॉप-लॉस के साथ, 50,800 और 51,600 के लक्ष्य रखें।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।