Trading Strategy: क्या निफ्टी और बैंक निफ्टी कंसोलीडेशन के बीच शुक्रवार के निचले स्तर को बचा पाएंगे?
Day Trading : बेंचमार्क निफ्टी के निकट भविष्य में 24,600-24,900 के दायरे में रहने की उम्मीद है। इसके नीचे जाने पर 24,500-24,450 के जोन में (राइजिंग सपोर्ट ट्रेंड लाइन) सपोर्ट होगा। हालांकि, मार्केट एक्सपर्ट्स का ये भी कहना है कि इस दायरे से ऊपर जाने पर 25,000 का स्तर एक संभावित रेजिस्टेंस बन सकता है।
एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पलवीय की राय है कि बैंक निफ्टी के लिए 54,300, 54,600 पर अहम रेजिस्टेंस और 53,850, 53,650 पर बड़ा सपोर्ट है
Nifty Trading Plan for September 8: पिछले कारोबारी दिन निफ्टी और बैंक निफ्टी में निचले स्तरों पर खरीदारी देखने को मिली और शुक्रवार को ये पॉजिटिव रुझान के साथ सपाट बंद हुए। बेंचमार्क निफ्टी के फिलहाल 24,600-24,900 के दायरे में रहने की उम्मीद है। इसके नीचे जाने पर 24,500-24,450 के जोन में (राइजिंग सपोर्ट ट्रेंड लाइन) सपोर्ट होगा। हालांकि, मार्केट एक्सपर्ट्स का ये भी कहना है कि इस दायरे से ऊपर जाने पर 25,000 का स्तर एक संभावित रेजिस्टेंस बन सकता है।
वहीं, बैंक निफ्टी 54,450 पर तत्काल रेजिस्टेंस के साथ और कंसोलीडेट हो सकता है। इस लेवल के ऊपर जाने के बाद 54,900-55,300 के जोन में अगला रेजिस्टेंस होगा। हालांकि, इसके लिए 53,600 पर अहम सपोर्ट (जो 200-डे ईएमए और राइजिंग सपोर्ट ट्रेंड लाइन के साथ मेल खाता है)।
निफ्टी में क्या हो रणनीति
एंजेल वन के राजेश भोसले का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,800, 24,900 पर अहम रेजिस्टेंस और 24,570, 24,500 पर बड़ा सपोर्ट है। 24,750 के आसपास गिरावट पर निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 24,600 के स्टॉप-लॉस के साथ, 25,000-25,100 का लक्ष्य रखें।
एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पलवीय की राय है कि निफ्टी के लिए 24,850, 25,000 पर अहम रेजिस्टेंस और 24,600, 24,450 पर बड़ा सपोर्ट है। 24,500 के स्टॉप-लॉस के साथ 24,600 के आसपास निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 24,850-24,950 का लक्ष्य रखें।
एंजेल वन के राजेश भोसले का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 54,300, 54,500 पर अहम रेजिस्टेंस और 53,600, 53,400 पर बड़ा सपोर्ट है। 54,200 के आसपास गिरावट पर बैंक निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 53,850 के स्टॉप-लॉस के साथ, 54,800 / 55,000 का लक्ष्य रखें।
एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पलवीय की राय है कि बैंक निफ्टी के लिए 54,300, 54,600 पर अहम रेजिस्टेंस और 53,850, 53,650 पर बड़ा सपोर्ट है। बैंक निफ्टी को 54,300 के आसपास बेचें, 54,450 का स्टॉप-लॉस रखें, लक्ष्य 54,000-53,850 रखें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।