Trading Plan: क्या निफ्टी-बैंक निफ्टी आ पाएंगे दायरे से बाहर या जारी रहेगा कंसोलीडेशन!

निफ्टी 50 इंडेक्स को 23,650-23,900 (सोमवार के कारोबार के हाई और लो के करीब) की तत्काल रेंज को किसी भी तरफ से तोड़ना होगा। निचले बैंड के टूटने पर यह 23,500 और फिर 23,263 (नवंबर के निचले स्तर) तक गिर सकता है

अपडेटेड Dec 26, 2024 पर 10:15 AM
Story continues below Advertisement
धुपेश धमेजा का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 51,800, 52,000, 52,300 पर रजिस्टेंस और 51,000, 50,500, 50,000 पर सपोर्ट है

Nifty Trading Plan : लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद 24 दिसंबर को निफ्टी 50 और बैंक निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। इंडेक्स को 23,650-23,900 (सोमवार के कारोबार के हाई और लो के करीब) की तत्काल रेंज तोड़ने की जरूरत है। निचले बैंड को तोड़ने से यह 23,500 और फिर 23,263 (नवंबर के निचले स्तर) तक गिर सकता है। वहीं, मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि 23,900 और फिर उसके बाद 24,100 पर निफ्टी के लिए रजिस्टेंस है। इसी तरह अगर बैंक निफ्टी निर्णायक रूप से 50,600-51,600 की सीमा को किसी भी तरफ से तोड़ता है, तो उसे मजबूत दिशा मिलने की उम्मीद है।

निफ्टी रणनीति

सैमको सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव रिसर्च एनालिस्ट धुपेश धमेजा का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,900, 24,100, 24,300 पर रजिस्टेंस और 23,500, 23,300, 23,000 पर सपोर्ट है। ट्रेडरों के निफ्टी जनवरी वायदा में 23,650-23,670 से नीचे मिलने पर 23,850 से ऊपर के स्टॉप-लॉस के साथ, 23,400-23,350 के बीच लक्ष्य रखते हुए दांव लगाने की सलाह होगी।


वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के संस्थापक और सीईओ आशीष क्याल का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,070 पर रजिस्टेंस और 23,440 पर सपोर्ट है। 23,720 के स्टॉप-लॉस के साथ 23,630 से नीचे शॉर्ट पोजीशन बनाई जा सकती है, जिसका लक्ष्य 23,530 और उसके बाद 23,440 होना चाहिए।

जीईपीएल कैपिटल के विज्ञान एस सावंत का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,860, 24,200 पर रजिस्टेंस और 23,200, 22,800 पर सपोर्ट है। निफ्टी फ्यूचर्स को 23,580 से नीचे बेचें, 23,700 के स्टॉप-लॉस के साथ, 23,200 का लक्ष्य रखें।

ट्रेड डेल्टा की संस्थापक प्रीति के छाबड़ा का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,871, 24,059 पर रजिस्टेंस और 23,692, 23,639

पर सपोर्ट है। निफ्टी में कंडीशनल ट्रेड की सलाह होगी। अगर निफ्टी निर्णायक रूप से 23,871 को पार कर जाता है, तो 23,692 के स्टॉप-लॉस के साथ 24,059 के लक्ष्य के लिए 23,871 से ऊपर निफ्टी वायदा खरीदें। हालांकि, अगर यह निर्णायक रूप से 23,692 से नीचे गिरता है, तो 23,537 के लक्ष्य के लिए 23,692 से नीचे निफ्टी वायदा बेचें। 23,871 का स्टॉप-लॉस रखें।

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

बैंक निफ्टी रणनीति

धुपेश धमेजा का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 51,800, 52,000, 52,300 पर रजिस्टेंस और 51,000, 50,500, 50,000 पर सपोर्ट है। ट्रेडर 51,100-51,050 से नीचे जनवरी वायदा में कंडीशनल सेल पर विचार कर सकते हैं, 51,400 से ऊपर स्टॉप-लॉस के साथ, 50,500-50,300 के बीच लक्ष्य रख सकते हैं।

आशीष क्याल का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 51,500 पर रजिस्टेंस और 50,513 पर सपोर्ट है। 51,000 से नीचे शॉर्ट पोजीशन बनाई जा सकती है, 51,300 के स्टॉप-लॉस के साथ, 50,700 के बाद 50,513 को लक्ष्य रखें।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।