Get App

Trading Plan: क्या निफ्टी 23000 से ऊपर जाएगा, बैंक निफ्टी 49500 के स्तर को फिर से हासिल कर पाएगा?

Stock market : अगर बैंक निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर 49,000 से ऊपर बना रहता है,तो 49,500 (20-डे ईएमए) और फिर 49,800 (50-वीक ईएमए) की ओर बढ़ने का प्रयास देखने को मिल सकता है। लेकिन मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि 49,000 से नीचे की एक निर्णायक क्लोजिंग इंडेक्स को 48,500 (मौजूदा सप्ताह का निचला स्तर) की ओर खींच सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 19, 2025 पर 10:17 AM
Trading Plan: क्या निफ्टी 23000 से ऊपर जाएगा, बैंक निफ्टी 49500 के स्तर को फिर से हासिल कर पाएगा?
Market Cues : विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने अपनी बिकवाली बढ़ाते हुए 1 जनवरी को 1782 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची

Nifty Trading Plan : निफ्टी लगातार 23,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे कंसोलीडेट होता रहा। जबकि निचले स्तरों से आई खरीदारी ने इंडेक्स को 18 फरवरी को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में क्लोजिंग बेसिस पर 22,800 पर सपोर्ट हासिल करने में मदद की। अब अगर निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर 22,800 से ऊपर बना रहता है,तो तेज उछाल की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। इस तेजी में निफ्टी 23,200 और 23,500 के लक्ष्यों की ओर बढ़ सकता है। हालांकि, बाजार जानकारों का कहना है कि 22,800 से नीचे की गिरावट पर इंडेक्स 22,600 की ओर गिर सकता है।

इसी तरह अगर बैंक निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर 49,000 से ऊपर बना रहता है,तो 49,500 (20-डे ईएमए) और फिर 49,800 (50-वीक ईएमए) की ओर बढ़ने का प्रयास देखने को मिल सकता है। लेकिन मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि 49,000 से नीचे की एक निर्णायक क्लोजिंग इंडेक्स को 48,500 (मौजूदा सप्ताह का निचला स्तर) की ओर खींच सकता है।

निफ्टी में क्या हो रणनीति

सैमको सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव रिसर्च एनालिस्ट धुपेश धमेजा का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,200, 23,500, 23,700 पर रेजिस्टेंस और 22,750, 22,500, 22,300 पर सपोर्ट है। ट्रेडर्स 20 फरवरी की एक्सपायरी के लिए 23,000 स्ट्राइक पुट को 156.75 रुपये पर खरीदकर और 23,150 स्ट्राइक पुट को 259.60 रुपये पर बेचकर बुल पुट स्प्रेड को लागू कर सकते हैं। स्टॉप-लॉस के लिए इस ट्रेड को एक्सपायरी तक होल्ड किया जा सकता है,जिसमें अधिकतम नुकसान 3,532 रुपये पर सीमित है। टारगेट के लिए 7,717 रुपये के अधिकतम लाभ के लिए एक्सपायरी तक ट्रेड को होल्ड करें,या मार्क-टू-मार्केट (MTM) लाभ 3,500 रुपये को पार करने के बाद मुनाफा बुक करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें