Trading Plan: क्या निफ्टी 24000 से ऊपर बना रहेगा, बैंक निफ्टी 51400 पर टिक पाएगा?
Stock Market : दिसंबर के निचले स्तर से पिछले तीन दिनों में हुई अच्छी तेजी के बाद निफ्टी 50 में 24,000-23,900 पर स्थित सपोर्ट के साथ कुछ कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। बाजार जनकारों का कहना कि अगर तेजी जारी रहती है तो 24400 पहला लक्ष्य होगा। उसके बाद 24800 अगला लक्ष्य होगा
बोनान्ज़ा में तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक ड्रूमिल विथलानी का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,500, 24,700 पर रजिस्टेंस और 24,000, 23,850 पर सपोर्ट है
Nifty Trading Plan : 2 दिसंबर को निफ्टी और बैंक निफ्टी में जोरदार तेजी दर्ज की गई। जिससे नए साल में भी तेजी जारी रही और मार्केट संटीमेंट मजबूत हुआ। दिसंबर के निचले स्तर से पिछले तीन दिनों में हुई अच्छी तेजी के बाद निफ्टी 50 में 24,000-23,900 पर स्थित सपोर्ट के साथ कुछ कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। बाजार जनकारों का कहना कि अगर तेजी जारी रहती है तो 24400 पहला लक्ष्य होगा। उसके बाद 24800 अगला लक्ष्य होगा। वहीं, जब तक बैंक निफ्टी 51,400 (10-डे ईएमए) पर बना रहता है, तब तक 52,000-52,300 की ओर तेजी संभव है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि 51,000 से नीचे जाने पर गिरावट बढ़ सकती है और निफ्टी 50,500 पर अगले सपोर्ट तक जा सकता है।
निफ्टी ट्रेडिंग रणनीति
चॉइस ब्रोकिंग में इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट मंदार भोजने का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,600, 24,800 पर रजिस्टेंस और 23,800, 23,700 पर सपोर्ट है। अगर रिवर्सल के संकेत दिखाई दें तो 24,000 और 23,900 के स्तर के पास गिरावट पर निफ्टी फ्यूचर्स खरीदने पर विचार करें, 24,800 और 25,000 को लक्ष्य बनाएं। क्लोजिंग बेसिस पर स्टॉप-लॉस 23,600 पर रखें।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापड़िया का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,400, 24,600 पर रजिस्टेंस और 24,000, 23,800 पर सपोर्ट है। 24,000 के निकट सपोर्ट के साथ गिरावट पर निफ्टी वायदा खरीदें, 24,400/24,600 जोन को लक्ष्य बनाएं।
बोनान्ज़ा में तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक ड्रूमिल विथलानी का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,500, 24,700 पर रजिस्टेंस और 24,000, 23,850 पर सपोर्ट है। निफ्टी फ्यूचर्स जनवरी सीरीज को 24,200-24,250 की रेंज में 24,000 के स्टॉप-लॉस के साथ खरीदें, जिसका लक्ष्य 24,500/24,700 होना चाहिए।
बैंक निफ्टी ट्रेडिंग रणनीति
मंदार भोजने का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 52,000, 53,000 पर रजिस्टेंस और 50,800, 50,500 पर सपोर्ट है। अगर रिवर्सल के संकेत दिखाई देते हैं तो 51,200 और 50,900 के स्तर के पास गिरावट पर बैंक निफ्टी फ्यूचर्स खरीदने पर विचार करें। 52,000 और 53,000 के शॉर्ट टर्म अपसाइड स्तरों को टारगेट रखे। क्लोजिंग बेसिस पर 50,490 का स्टॉप-लॉस रखें।
चंदन तापड़िया का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 52,000, 52,300 पर रजिस्टेंस और 51,000, 50,750 पर सपोर्ट है। 51,000 के निकट सपोर्ट के साथ गिरावट पर बैंक निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 52,000/52,300 जोन को टारेगट बनाएं।
ड्रूमिल विथलानी का कहना है कि निफ्टी के लिए 52,000, 52,900 पर रजिस्टेंस और 51,600, 51,000 पर सपोर्ट है। 52,000 से ऊपर बैंक निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 51,600 के स्टॉप-लॉस के साथ, 52,900 का लक्ष्य रखें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।