Get App

Trading Plan: क्या निफ्टी 22600 के पार टिक पाएगा, बैंक निफ्टी 48800 के ऊपर जा पाएगा?

Nifty trend: जब तक निफ्टी 22300 से ऊपर बना रहेगा, तब तक आने वाले सत्रों में इसके 22700-23000 के स्तर तक पहुंचने की संभावना बनी रहेगी। हालांकि, मार्केट एक्सपर्ट्स का ये भी कहना है किअगर यह 22300 से नीचे गिरता है, तो बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है। बैंक निफ्टी ने बेंचमार्क निफ्टी 50 से बेहतर प्रदर्शन किया है

अपडेटेड Mar 18, 2025 पर 9:46 AM
Story continues below Advertisement
जय ठक्कर का कहना है कि निफ्टी के लिए 48,800, 49,000 पर रेजिस्टेंस और 48,000, 47,700 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 48,300 पर और 48,000 के निकट गिरावट पर खरीदें

NIfty Trading Plan : निफ्टी 50 और बैंक निफ्टी ने 17 मार्च को सप्ताह की अच्छी शुरुआत की। बेंचमार्क निफ्टी 22,500 से ऊपर बंद हुआ और डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बना। जब तक निफ्टी 22300 से ऊपर बना रहेगा, तब तक आने वाले सत्रों में इसके 22700-23000 के स्तर तक पहुंचने की संभावना बनी रहेगी। हालांकि, मार्केट एक्सपर्ट्स का ये भी कहना है कि अगर यह 22300 से नीचे गिरता है, तो बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है। बैंक निफ्टी ने बेंचमार्क निफ्टी 50 से बेहतर प्रदर्शन किया है। बैंकिंग इंडेक्स के लिए अगला रेजिस्टेंस 48,500-48,800-49,000 के स्तर पर है, जब तक यह 48,000 के ज़ोन को बनाए रखता है तब तक इसमें बढ़त की संभावना कायम रहेगी। अगर यह 48,000 के सपोर्टको तोड़ता है तो इसके लिए अगला सपोर्ट 47,700 के ज़ोन में होगा।

निफ्टी में क्या हो रणनीति

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के जय ठक्कर का कहना है कि निफ्टी के लिए 22,800-23,000 पर रेजिस्टेंस और 22,300, 22,000 पर सपोर्ट है। निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें और 22,350 के निकट गिरावट पर इसमें एंट्री लें, 22,250 पर स्टॉप-लॉस रखें। 22,800 और 23,000 का लक्ष्य रखें।


आनंद राठी के जिगर एस पटेल का कहना है कि निफ्टी के लिए 22,600, 22,800 पर रेजिस्टेंस और 22,300, 22,000 पर सपोर्ट है। 22,550 के निकट निफ्टी वायदा खरीदें, 22,380 के स्टॉप-लॉस के साथ, 22,850 का लक्ष्य रखें।

लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट्स के अंशुल जैन का कहना है कि निफ्टी के लिए 22,575, 22,675 पर रेजिस्टेंस और 22,375, 22,325 पर सपोर्ट है। 22,575 से ऊपर निफ्टी पर लॉन्ग पोजीशन लें। 22,675 का पहला लक्ष्य और 23,045 का बड़ा लक्ष्य रखें।

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

बैंक निफ्टी में क्या हो रणनीति

जय ठक्कर का कहना है कि निफ्टी के लिए 48,800, 49,000 पर रेजिस्टेंस और 48,000, 47,700 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 48,300 पर और 48,000 के निकट गिरावट पर खरीदें, 47,600 पर स्टॉप-लॉस रखें, तथा लक्ष्य 48,800 और 49,000 रखें।

जिगर एस पटेल का कहना है कि निफ्टी के लिए 48,600, 48,800 पर रेजिस्टेंस और 48,000, 47,800 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 48,400 और 48,500 के बीच खरीदें, 48,100 पर स्टॉप-लॉस रखें और 49,100 का लक्ष्य रखें।

 

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 18, 2025 9:46 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।