Credit Cards

Trading Strategy: क्या निफ्टी 23140 के ऊपर टिका रख पाएगा और बैंक निफ्टी 50700 से ऊपर बना रह पाएगा?

Trading Plan: बैंक निफ्टी को 51,000-51,500 के जोन की ओर वापसी के लिए 50,700 (10-डे ईएमए) का बचाव करना होगा। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर यह इस स्तर से नीचे गिरता है, तो 50,400 (मार्च के निचले स्तर से उच्च स्तर तक 38.2% फिबोनाची रिट्रेसमेंट) अगला बड़ा हो सकता है

अपडेटेड Apr 02, 2025 पर 9:47 AM
Story continues below Advertisement
विनय राजानी का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 51,700, 52,064 पर रेजिस्टेंस और 50,400, 49,883 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 50,500 के निकट खरीदें

Nifty Trading Plan : 2 अप्रैल को ट्रंप प्रशासन द्वारा नए टैरिफ लागू किए जाने से पहले बरती जा रही सतर्कता के बीच 1 अप्रैल को निफ्टी और बैंक निफ्टी में भारी गिरावट आई। निफ्टी 23,400 से नीचे गिर गया (जो 200-डे ईएमए के आसपास है)। आगे की तेजी के लिए यह लेवल काफी अहम साबित होगा। हालांकि,पिछले दिन के लो 23,140 के नीचे बने रहने पर निफ्टी 23,000-22,900 जोन में गिर सकता है। बैंक निफ्टी को 51,000-51,500 के जोन की ओर वापसी के लिए 50,700 (10-डे ईएमए) का बचाव करना होगा। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर यह इस स्तर से नीचे गिरता है, तो 50,400 (मार्च के निचले स्तर से उच्च स्तर तक 38.2% फिबोनाची रिट्रेसमेंट) अगला बड़ा हो सकता है

निफ्टी में क्या हो रणनीति

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी एवं डेरिवेटिव विश्लेषक विनय राजानी का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,400, 23,650, 23,869 पर रेजिस्टेंस और 23,141, 22,917 पर सपोर्ट है। 23,100 के निकट निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 22,900 के स्टॉप-लॉस के साथ, 23,600 का लक्ष्य रखें।


वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के संस्थापक और सीईओ आशीष क्याल का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,360 पर रेजिस्टेंस और 22,850 पर सपोर्ट है। अगर निफ्टी 23,260 से ऊपर बना रहता है तो 23,180 के स्टॉप-लॉस और 23,360 के लक्ष्य के साथ लॉन्ग पोजीशन बनाई जा सकती है।

ट्रेड डेल्टा की संस्थापक प्रीति के छाबड़ा का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,300, 23,450 पर रेजिस्टेंस और 23,100, 22,980 पर सपोर्ट है। रिजेक्शन पर 23,300 के हाजिर भाव के पास निफ्टी वायदा बेचें, 23,100 का लक्ष्य रखें, उसके बाद 22,980 का लक्ष्य रखें, 23,450 पर स्टॉप-लॉस रखें।

बैंक निफ्टी में क्या हो रणनीति

विनय राजानी का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 51,700, 52,064 पर रेजिस्टेंस और 50,400, 49,883 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 50,500 के निकट खरीदें, स्टॉपलॉस 49,900 रखें तथा लक्ष्य 51,700 रखें।

वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के संस्थापक और सीईओ आशीष क्याल का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 52,000 पर रेजिस्टेंस और 50,000 पर सपोर्ट है। 50,700 से नीचे शॉर्ट पोजीशन बनाई जा सकती है, जिसमें 50,800 स्टॉप-लॉस और 50,520 का लक्ष्य तथा उसके बाद 50,000 का लक्ष्य होना चाहिए।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।