Credit Cards

Transformers and Rectifiers India: ब्लॉक डील में बिके ₹211 करोड़ के शेयर, लगा अपर सर्किट

Transformers and Rectifiers India Share Price: ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया ने जून 2024 में QIP से 500 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 66.16 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। सितंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 2334 प्रतिशत बढ़कर करीब 46 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Oct 14, 2024 पर 11:53 AM
Story continues below Advertisement
Transformers and Rectifiers India का मार्केट कैप 12200 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

Transformers and Rectifiers India Stock Price: हेवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया के शेयरों में 14 अक्टूबर को 5 प्रतिशत की मजबूती देखने को मिली और अपर सर्किट लगा। खबर है कि एक ब्लॉक डील में कंपनी के 211 करोड़ रुपये के शेयर बिके हैं। ब्लॉक डील में 780 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर 27 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ। बायर और सेलर कौन रहा, इसकी डिटेल अभी पता नहीं चल सकी हैं।

शेयर बीएसई पर सुबह पिछले बंद भाव से 5 प्रतिशत बढ़त के साथ 816.95 रुपये पर खुला और अपर सर्किट लग गया। कंपनी का मार्केट कैप 12200 करोड़ रुपये से ज्यादा है। साल 2024 में अब तक शेयर की कीमत 242 प्रतिशत चढ़ी है।

एक साल में Transformers and Rectifiers India शेयर 370% मजबूत


बीएसई के डेटा के मुताबिक, एक साल के अंदर शेयर करीब 370 प्रतिशत और 6 महीने में 50 प्रतिशत मजबूत हुआ है। केवल एक सप्ताह में इसमें 27 प्रतिशत की तेजी आई है। शेयर ने 13 जून 2024 को बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 845.70 रुपये देखा था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 142.10 रुपये 26 अक्टूबर 2023 को दर्ज किया गया। पिछले 5 वर्षों में शेयर ने 10280 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

Bajaj Housing Finance का शेयर 5% टूटा, लिस्टिंग प्राइस से भी आया नीचे

सितंबर तिमाही में मुनाफा 2334% बढ़ा

जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 79.58 प्रतिशत बढ़कर 461.54 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 257 करोड़ रुपये था। कुल खर्च बढ़कर 409.23 करोड़ रुपये हो गए, जो सितंबर 2023 तिमाही में 255.11 करोड़ रुपये के थे। सितंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 2334 प्रतिशत बढ़कर करीब 46 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले करीब 2 करोड़ रुपये था।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

L&T के शेयर में आ सकती है 25% तेजी, जेपी मॉर्गन ने शुरू किया कवरेज

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।