Transformers and Rectifiers India Stock Price: हेवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया के शेयरों में 14 अक्टूबर को 5 प्रतिशत की मजबूती देखने को मिली और अपर सर्किट लगा। खबर है कि एक ब्लॉक डील में कंपनी के 211 करोड़ रुपये के शेयर बिके हैं। ब्लॉक डील में 780 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर 27 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ। बायर और सेलर कौन रहा, इसकी डिटेल अभी पता नहीं चल सकी हैं।
शेयर बीएसई पर सुबह पिछले बंद भाव से 5 प्रतिशत बढ़त के साथ 816.95 रुपये पर खुला और अपर सर्किट लग गया। कंपनी का मार्केट कैप 12200 करोड़ रुपये से ज्यादा है। साल 2024 में अब तक शेयर की कीमत 242 प्रतिशत चढ़ी है।
बीएसई के डेटा के मुताबिक, एक साल के अंदर शेयर करीब 370 प्रतिशत और 6 महीने में 50 प्रतिशत मजबूत हुआ है। केवल एक सप्ताह में इसमें 27 प्रतिशत की तेजी आई है। शेयर ने 13 जून 2024 को बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 845.70 रुपये देखा था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 142.10 रुपये 26 अक्टूबर 2023 को दर्ज किया गया। पिछले 5 वर्षों में शेयर ने 10280 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
सितंबर तिमाही में मुनाफा 2334% बढ़ा
जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 79.58 प्रतिशत बढ़कर 461.54 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 257 करोड़ रुपये था। कुल खर्च बढ़कर 409.23 करोड़ रुपये हो गए, जो सितंबर 2023 तिमाही में 255.11 करोड़ रुपये के थे। सितंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 2334 प्रतिशत बढ़कर करीब 46 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले करीब 2 करोड़ रुपये था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।