आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे ऐप की जो ट्रेन से यात्रा कर रहे करोड़ो लोगों को यात्रा को और आसान और आरामदायक बना रहा है। आज शो में हम RailYatri के सफर पर नजर डाल रहे हैं जो मोबिलिटी स्टार्टअप्स में अलग जगह बना चुका है। ट्रेन के लिए खाने बुक करना हो या ट्रेन के रिकॉर्ड के बारे में जानना हो, ये RailYatri एक दोस्त की तरह इन सभी जरूरतों को पूरी करने में मदद करता है।