Trent stock price : टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट (Trent) के शेयर में आज फिर जोरदार तेजी है। कंपनी ने लैब में विकसित हीरे की ज्वेलरी लॉन्च की है। इस खबर पर ज्यादा डिटेल्स के साथ सीएनबीसी-आवाज के सहयोगी मंगलम मालू ने कहा कि LGD ब्रांड (लैब ग्रोन डाइमंड) ‘Pome’ की लॉन्चिंग से ट्रेंट में तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी ने जूडियो ब्यूटी (Zudio Beauty) के जरिए ब्यूटी प्रोडक्ट में एंट्री की है।
ज्वेलरी सेगमेंट में ट्रेंट ने डायमंड ज्वेलरी ब्रांड 'Pome' लॉ़न्च किया है। इसकी ज्वेलरी में लैब में विकसित हीरों का इस्तेमाल होगा। 'Pome' ब्रांड के प्रोडक्ट वेस्टसाइड स्टोर में बिकेंगे। इस खबर के चलते आज ट्रेंट में जोरदार तेजी आई है। फिलहाल एनएसई पर ये स्टॉक 554 रुपए यानी 7.42 फीसदी की बढ़त के साथ 8005 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 8,073.40 रुपए और दिन का लो 7,451.00 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई भी 8,073.40 रुपए का ही है। यानी आज इस शेयर ने अपना 52 वीक हाई भी हिट किया है।
ट्रेंट में पिछले 1 हफ्ते में 5.12 फीसदी और 1 महीने में 12.60 फीसदी भागा है। पिछले 3 महीने में इस शेयर में 44 फीसदी की तेजी आई है। इस साल अबतक ये शेयर 163 फीसदी भागा है। वहीं, 1 साल में इसमें 287 फीसदी की तेजी आई है। जबकि तीन साल में ये शेयर 630 फीसदी भागा है।
ट्रेंड पर कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की राय है कि लैब ग्रोन हीरे के मार्केट में विस्तार की काफी संभावना है। 'Pome' की लॉन्चिंग से डायमंड मार्केट में प्राइसिंग पर असर पड़ेगा। ट्रेंट की ब्यूटी प्रोडक्ट में एंट्री हो गई है। जुडियो ब्यूटी के जरिए ब्यूटी प्रोडक्ट में ये एंट्री कंपनी के लिए अच्छी साबित होगी। Pome EBOs (Exclusive Brand Outlets) की शुरुआत कर सकती है। एक-दो साल में EBOs का विस्तार संभव है। Pome में जुडियो की तरह ग्रोथ की संभावना है। Pome, LGD मार्केट का जूडियो बन सकता है।
टाइटन पर कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज
ट्रेंट की लॉन्चिंग के बाद टाइटन पर कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का सतर्क नजरिया है। उसने टाइटन पर Reduce रेटिंग बरकरार, फेयर वैल्यू 3,175 प्रति शेयर तय किया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।