टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट (Trent) की सब्सिडियरी बुकर इंडिया लिमिटेड (BIL) टीएचपीएल सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (TSSL) में 100% इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करेगी। यह खरीद ट्रेंट हाइपरमार्केट प्राइवेट लिमिटेड (THPL) से की जाएगी और इसके लिए शेयर खरीद समझौता हो गया है। इस बारे में ट्रेंट ने शेयर बाजारों को जानकारी दी है। TSSL वेयरहाउसिंग और अन्य रिलेटेड सर्विसेज के कारोबार में है। इसका 31 मार्च 2024 तक टर्नओवर 42.35 करोड़ रुपये था।
166.36 करोड़ रुपये की इस खरीद का मकसद समूह के अंदर संबंधित कारोबारों को रीऑर्गेनाइज और कंसोलिडेट करना है। TSSL 9 जून, 1992 को इनकॉरपोरेट हुई थी। इस खरीद को किसी तरह की मंजूरी की जरूरत नहीं है।
31 मार्च तक पूरी हो सकती है डील
यह डील 31 मार्च, 2025 को या उससे पहले पूरा होने की उम्मीद है। इससे बुकर इंडिया के लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन ऑपरेशंस को मजबूती मिलेगी। ट्रेंट, टाटा ग्रुप का फैशन और लाइफस्टाइल बिजनेस है। कंपनी के Westside, Zudio और Star जैसे ब्रांड्स के तहत रिटेल स्टोर हैं। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 37.01 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
ट्रेंट का शेयर एक साल में 32 प्रतिशत मजबूत
ट्रेंट का शेयर 19 मार्च को BSE पर 5227.90 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.85 लाख करोड़ रुपये है। शेयर ने एक साल में 32 प्रतिशत की मजबूती देखी है। वहीं साल 2025 में अब तक 26 प्रतिशत नीचे आया है। बीएसई पर ट्रेंट के शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 8,345.85 रुपये है, जो 14 अक्टूबर 2024 को देखा गया। वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर 3,801.05 रुपये 15 अप्रैल 2024 को दर्ज किया गया।
ट्रेंट का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 4,534.71 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। इस दौरान शुद्ध मुनाफा 469.33 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 13.20 करोड़ रुपये रही। कंपनी का वित्त वर्ष 2024 में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 11,926.56 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 1,435.82 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 40.39 करोड़ रुपये रही।