Multibagger Stock: 5 साल में मिला 7300% का शानदार रिटर्न, केवल एक साल में 186% चढ़ा शेयर

RIR Power Electronics Share Return: BSE के डेटा के मुताबिक, केवल 2 सप्ताह में शेयर की कीमत 54 प्रतिशत और एक सप्ताह में 21 प्रतिशत चढ़ी है। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू लगभग 20 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Mar 19, 2025 पर 8:37 PM
Story continues below Advertisement
RIR Power Electronics का शेयर बीएसई पर 19 मार्च 2025 को 5 प्रतिशत के अपर सर्किट के साथ 2300.60 रुपये पर बंद हुआ।

Multibagger Share: सेमीकंडक्टर डिवाइस बनाने वाली एक कंपनी का शेयर 5 साल पहले 50 रुपये का भी नहीं था। लेकिन आज यह 2300 रुपये के लेवल पर है। 5 साल में शेयर ने निवेशकों को 7300 प्रतिशत से ज्यादा का शानदार रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं केवल एक साल में कीमत 186 प्रतिशत मजबूत हो चुकी है। शेयर का नाम है RIR Power Electronics

कंपनी की प्रोडक्ट कैटेगरीज में सेमीकंडक्टर डिवाइसेज, सेमीकंडक्टर मॉड्यूल्स और इक्विपमेंट शामिल हैं। कंपनी का पुराना नाम Ruttonsha International Rectifier था। RIR Power Electronics 50 साल से भी ज्यादा पुरानी कंपनी है। इसका कारोबार 10 से ज्यादा देशों में है।

5 साल में 1 लाख के बने 74 लाख रुपये


RIR Power Electronics का शेयर बीएसई पर 19 मार्च 2025 को 5 प्रतिशत के अपर सर्किट के साथ 2300.60 रुपये पर बंद हुआ। 19 मार्च 2020 को शेयर की कीमत 30.9 रुपये थी। इस दौरान रिटर्न बना 7345.31 प्रतिशत। इस रिटर्न ने 5 साल पहले शेयर में लगाए गए 20000 रुपये को आज की तारीख में लगभग 15 लाख रुपये बना दिया होगा, अगर ​बीच में शेयर न बेचे गए हों। इसी तरह 50000 रुपये का निवेश 37 लाख रुपये और 1 लाख रुपये का निवेश 74 लाख रुपये बन चुका होगा।

एक सप्ताह में 21 प्रतिशत चढ़ा RIR Power Electronics शेयर

BSE के डेटा के मुताबिक, केवल 2 सप्ताह में शेयर की कीमत 54 प्रतिशत और एक सप्ताह में 21 प्रतिशत चढ़ी है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। RIR Power Electronics का मार्केट कैप 1700 करोड़ रुपये है। शेयर ने BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 4,878.60 रुपये 26 सितंबर 2024 को देखा था। वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर 780 रुपये 20 मार्च 2024 को दर्ज किया गया।

सरकारी कंपनी Mishra Dhatu Nigam देगी 75 पैसे का अंतरिम डिविडेंड, शेयर 8% चढ़कर बंद

दिसंबर तिमाही में मुनाफा 1 करोड़ रुपये

अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू लगभग 20 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान शुद्ध मुनाफा 1.37 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 1.81 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 66.76 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 7.96 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 11.48 करोड़ रुपये रही

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Mar 19, 2025 8:32 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।