सरकारी कंपनी Mishra Dhatu Nigam देगी 75 पैसे का अंतरिम डिविडेंड, शेयर 8% चढ़कर बंद

Mishra Dhatu Nigam Interim Dividend: पिछले 6 महीनों में मिश्र धातु निगम के शेयर की कीमत 25 प्रतिशत नीचे आई है। साल 2025 में अब तक शेसर लगभग 17 प्रतिशत लुढ़का है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक सरकार के पास 74 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

अपडेटेड Mar 19, 2025 पर 6:18 PM
Story continues below Advertisement
Mishra Dhatu Nigam का शेयर 19 मार्च को बीएसई पर 8 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 284.60 रुपये पर बंद हुआ है।

Mishra Dhatu Nigam Share Price: सरकारी कंपनी मिश्र धातु निगम लिमिटेड अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 0.75 रुपये यानि 75 पैसे प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने जा रही है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 25 मार्च 2025 रखी गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। मिश्र धातु निगम के बोर्ड ने अंतरिम डिविडेंड पर फैसला 19 मार्च की मीटिंग में लिया।

कंपनी का शेयर 19 मार्च को BSE पर 8 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 284.60 रुपये पर बंद हुआ है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक सरकार के पास 74 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

एक सप्ताह में Mishra Dhatu Nigam का शेयर 7 प्रतिशत मजबूत


पिछले 6 महीनों में मिश्र धातु निगम के शेयर की कीमत 25 प्रतिशत नीचे आई है। साल 2025 में अब तक शेसर लगभग 17 प्रतिशत लुढ़का है। वहीं एक सप्ताह में 7 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 5300 करोड़ रुपये है। शेयर ने बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 541 रुपये 8 जुलाई 2024 को देखा था। वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर 226 रुपये 3 मार्च 2025 को क्रिएट हुआ।

दिसंबर तिमाही में मुनाफा 25 करोड़ रुपये

अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में मिश्र धातु निगम का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 237.97 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 25.27 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 1.35 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 1,072.68 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 91.26 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 4.87 करोड़ रुपये दर्ज की गई।

एक अन्य सरकारी कंपनी REC के बोर्ड ने भी 19 मार्च को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 3.60 रुपये प्रति शेयर का चौथा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 26 मार्च 2025 है। डिविडेंड का भुगतान 16 अप्रैल को या उससे पहले कर दिया जाएगा।

Vodafone Idea और Bharti Airtel को बड़ा झटका, AGR बकाए में माफी पर अब नहीं हो रहा विचार

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Mar 19, 2025 6:10 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।