Triveni Turbine share: त्रिवेणी टर्बाइन के शेयरों में आज 26 नवंबर को करीब 16 फीसदी तक की दमदार रैली देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 10 फीसदी की बढ़त के साथ 838.20 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, स्टॉक ने आज 885 रुपये के अपने ऑल टाइम हाई को छू लिया। पिछले दो दिनों में ही कंपनी के शेयर करीब 27.5 फीसदी भाग चुके हैं। कंपनी की मजबूत ग्रोथ संभावनाओं के कारण इसके शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 26,644 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक लो 351.20 रुपये है।
सितंबर तिमाही में Triveni Turbine के मजबूत नतीजे
जुलाई-सितंबर तिमाही में त्रिवेणी टर्बाइन के शानदार प्रदर्शन ने शेयर के प्रति सेंटीमेंट को काफी हद तक मजबूत किया है। कंपनी ने दूसरी तिमाही में रिकॉर्ड क्लोजिंग ऑर्डर बुक के साथ-साथ अब तक का सबसे अधिक तिमाही रेवेन्यू और EBITDA दर्ज किया।
वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में त्रिवेणी टर्बाइन का रेवेन्यू 501 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 388 करोड़ रुपये की तुलना में 29 फीसदी अधिक है। कंपनी की घरेलू बिक्री में 32 फीसदी और निर्यात में 26 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। कंपनी के ऑपरेशनल परफॉर्मेंस में भी सुधार हुआ और EBITDA मार्जिन में सालाना आधार पर 320 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी हुई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 22.9 फीसदी से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 26.1 फीसदी हो गया।
Triveni Turbine का मुनाफा 42% बढ़ा
मजबूत रेवेन्यू और ऑपरेटिंग मार्जिन के दम पर तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट भी सालाना आधार पर 42 फीसदी बढ़कर 91 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने 572 करोड़ रुपये के ऑर्डर बुकिंग हासिल किए, जो पिछले साल की समान तिमाही के 459 करोड़ रुपये के मुकाबले 25 फीसदी अधिक है। एक्सपोर्ट ऑर्डर बुकिंग ने इस बढ़ोतरी का नेतृत्व किया, जो 50 फीसदी बढ़ा, जबकि घरेलू ऑर्डर बुकिंग में 4 फीसदी की वृद्धि हुई।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।