Trualt Bioenergy Listing: बायोफ्यूल बनाने वाली ट्रूऑल्ट बायोएनर्जी की 3 अक्टूबर को शेयर बाजार में शुरुआत जबरदस्त रही। BSE पर शेयर 10.88 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 550 रुपये और NSE पर 10 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 545.40 रुपये पर लिस्ट हुआ। IPO प्राइस 496 रुपये प्रति शेयर था। कारोबार खत्म होने पर शेयर BSE पर लिस्टिंग प्राइस से करीब 3.5 प्रतिशत टूटकर 530.85 रुपये पर और BSE पर 3 प्रतिशत टूटकर 529 रुपये पर सेटल हुआ।
ट्रूऑल्ट बायोएनर्जी का फोकस मुख्य रूप से एथेनॉल सेक्टर पर है। कंपनी के प्रमोटर विजयकुमार मुरुगेश निरानी, विशाल निरानी और सुष्मिता विजयकुमार निरानी हैं। IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल TBL Unit 4 में एथेनॉल प्लांट में मल्टी फीड स्टॉक ऑपरेशंस सेटअप करने के लिए, वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
IPO में कितना हिस्सा रिजर्व
कंपनी का 839.28 करोड़ रुपये का IPO 25-29 सितंबर के बीच खुला था। इसमें 750 करोड़ रुपये के 1.51 करोड़ नए शेयर जारी हुए। साथ ही 89.28 करोड़ रुपये के 18 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहा। IPO 75.02 गुना भरा था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 165.16 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 103.04 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 11.50 गुना सब्सक्राइब हुआ।
Trualt Bioenergy की वित्त वर्ष 2025 में इनकम 54 प्रतिशत बढ़कर 1,968.53 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले यह 1,280.19 करोड़ रुपये थी। शुद्ध मुनाफा 361 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 146.64 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 31.81 करोड़ रुपये था। EBITDA 309.14 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 188.09 करोड़ रुपये था। कंपनी पर कुल उधारी 1,549.68 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 251.78 करोड़ रुपये जुटाए।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।