BITCOIN में तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है। BITCOIN का भाव 1 लाख 6 हजार डॉलर के पार निकल गया है। क्यों दौड़ रहा है BITCOIN आइए पर पर डालते हैं एक नजर। डोनॉल्ड ट्रंप ने बिटकॉइन को स्ट्रैटेजिक रिजर्व बताया है। इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका को दुनिया का क्रिप्टो कैपिटल बनाने का वादा किया है। इसके चलते बिटकॉइन में रिकॉर्ड तेजी आई है और इसका भाव $1,06,000 के पार चला गया है। ट्रंप की जीत के बाद से बिटकॉइन ETFs में जोरदार निवेश देखने को मिला है।
US में लिस्टेड बिटकॉइन ETFs में 12 अरब डॉलर का निवेश हुआ है। फेड की बैठक से पहले डॉलर इंडेक्स तीन हफ्ते की ऊंचाई से फिसला था। निवेशकों को फेड की तरफ से दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की 93 फीसदी उम्मीद है। बिटकॉइन का मार्केटकैप 2 लाख करोड़ डॉसर के पार निकल गया है। पूरे क्रिप्टो का मार्केटकैप 3.88 लाख करोड़ डॉलर के पार निकल गया है।
क्रिप्टो करेंसी का प्रदर्शन
क्रिप्टो करेंसी के प्रदर्शन पर नजर डालें तो 2024 में बिटक्वाइन में 147 फीसदी के बढ़त देखने को मिली है। वहीं, इसी अवधि में Ether )77 फीसदी भागा है। 2024 में Binance ने 197 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, Solana ने इस अवधि में 213 फीसदी की तेजी दिखाई है। जबकि Ripple में 2024 में 292 फीसदी की तेजी आई है।
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टीम और तैयारी को भी देखकर लगता है कि वे क्रिप्टो की दुनिया में अमेरिकी बदशाहत के लिए तैयार हैं। अमेरिका को क्रिप्टो कैपिटल बनाने का सपना पूरा करने के लिए वे तेजी से काम कर रहे हैं और इस सेक्टर में बड़े बदलाव लाने के लिए ट्रंप ने PayPal के पूर्व चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डेविड सैक्स की महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति की है।