Hindalco Industries September Quarter Results: आदित्य बिड़ला ग्रुप की एल्यूमीनियम कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 4741 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 3909 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 66058 करोड़ रुपये रहा। यह सितंबर 2024 तिमाही के रेवेन्यू 58203 करोड़ रुपये से लगभग 13.5 प्रतिशत ज्यादा है।
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि सितंबर 2025 तिमाही में उसके कुल खर्च 60050 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 53121 करोड़ रुपये के थे। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 34.64 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
Hindalco की 6 महीनों की परफॉरमेंस
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का अप्रैल-सितंबर 2025 तिमाही में ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 130290 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 115216 करोड़ रुपये था। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 8745 करोड़ रुपये रहा, जो सितंबर 2024 तिमाही में 6983 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। कुल खर्च 119210 करोड़ रुपये पर पहुंच गए, जो सितंबर 2024 तिमाही में 105382 करोड़ रुपये के थे।
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर में 7 नंवबर को तेजी है। BSE पर दिन में शेयर पिछले बंद भाव से लगभग 2 प्रतिशत तक उछलकर 802.75 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 0.30 प्रतिशत बढ़त के साथ 790.40 रुपये पर सेटल हुआ। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1.77 लाख करोड़ रुपये है। शेयर 6 महीनों में 24 प्रतिशत और 3 महीनों में 15 प्रतिशत मजबूत हुआ है।
आदित्य एल्यूमीनियम यूनिट की बढ़ाएगी कैपेसिटी
एक अलग एक्सचेंज फाइलिंग में, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने घोषणा की है कि वह अपनी यूनिट आदित्य एल्यूमीनियम में और क्षमता जोड़ेगी। हिंडाल्को ने एक बयान में कहा कि वर्तमान 370 किलोटन क्षमता का 100% इस्तेमाल में लाया जा रहा है। इस कैपेसिटी को और 193 किलोटन बढ़ाने का प्रस्ताव है। क्षमता बढ़ने के लिए 10,225 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इसके लिए पैसा इंटर्नल सोर्सेज और कर्ज के जरिए अरेंज किया जाएगा। बढ़ी हुई कैपेसिटी के वित्त वर्ष 2029 तक इस्तेमाल में आने की उम्मीद है।