TVS Motor Share Price: इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) एक नए लेवल पर पहुंच गई। इसका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया और इस माइलस्टोन को छूने वाली यह देश की छठी ऑटो कंपनी है। टीवीएस मोटर ने यह उपलब्धि शेयरों में शानदार तेजी के दम पर हासिल की है। इसके शेयर 11 महीने में 114 फीसदी उछले हैं। शुक्रवार को BSE पर इंट्रा-डे में यह 4 फीसदी से अधिक उछलकर 2185 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई और दिन के आखिरी में BSE पर 2.16 फीसदी की बढ़त के साथ 2138.10 रुपये के बंद हुआ है।
शेयरों में तेजी के दम पर टीवीएस मोटर ने न सिर्फ बड़ा माइलस्टोन छू लिया बल्कि वैश्विक प्रतिस्पर्धियों के बीच इसकी स्थिति भी बढ़ा दी है। पिछले साल अक्टूबर में टीवीएस मोटर ने जापान की दिग्गज गाड़ी कंपनी यामाहा मोटर के मार्केट कैप को भी पीछे छोड़ दिया।
TVS Motor के शेयरों में अब आगे क्या है रुझान
शेयरों में हालिया तेजी के बावजूद बढ़ते कॉम्पटीशन, खासतौर से इलेक्ट्रिकल वीइकल (EV) स्पेस में, के चलते एनालिस्ट्स इस शेयर को लेकर काफी सतर्क हैं। जेपी मॉर्गन ने 2110 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ इसे न्यूट्रल रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि टीवीएस मोटर के कारोबार को लेकर यह पॉजिटिव तो है लेकिन हीरो और बजाज ऑटो अपने पोर्टफोलियो को सुधार रही है जिसके चलते कॉम्पटीशन बढ़ रहा है।
सबसे अधिक मार्केट कैप वाले ऑटो स्टॉक्स
टीवीएस मोटर का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया और अब इसका फुल मार्केट कैप 1,01,578.38 करोड़ रुपये है। अब देश की सबसे अधिक मार्केट कैप वाली ऑटो कंपनी की बात करें तो 3,57,401.84 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के हिसाब से मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) देश की सबसे बड़ी कंपनी है। इस लिस्ट में 3,11,970.25 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ टाटा मोटर्स (Tata Motors) दूसरे स्थान पर, 2,35,769.80 करोड़ के मार्केट कैप के साथ बजाज ऑटो (Bajaj Auto) तीसरे स्थान पर, 2,28,255.93 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) चौथे स्थान पर और 1,07,620.67 करोड़ के मार्केट कैप के साथ आयशर मोटर्स (Eicher Motors) पांचवे स्थान पर है। इसके बाद टीवीएस मोटर का नंबर आता है। ओवरऑल बात करें तो सिर्फ 78 कंपनियों का ही मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।